7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी! एनएमडीसी में 750 पदों के लिए भर्ती प्रक्रिया शुरू, जल्द करें आवदेन

NMDC Recruitment 2025: करीब 750 पदों के लिए भर्ती प्रक्रिया शुरू की गई है। स्थानीय संगठन एनएमडीसी से अपील कर रहे हैं कि पूर्व की तरह इस बार भी बस्तर के युवाओं को वरीयता दी जाए।

2 min read
Google source verification
स्थानीय अभ्यर्थियों को मिला भरपूर अवसर (Photo source- Patrika)

स्थानीय अभ्यर्थियों को मिला भरपूर अवसर (Photo source- Patrika)

NMDC Recruitment 2025: एनएमडीसी में हाल ही में निकाली गई विभिन्न पदों की भर्तियों को लेकर बस्तर अंचल के स्थानीय युवाओं में खासा उत्साह है। पूर्व की भर्तियों में छत्तीसगढ़ और खासकर बस्तर के बेरोजगार युवाओं को दी गई प्राथमिकता ने इस भरोसे को और मजबूत किया है।

NMDC Recruitment 2025:बस्तर के युवाओं को मिली सफलता

बीते 10 वर्षों के आँकड़े गवाह हैं कि एनएमडीसी ने केंद्रीय भर्ती नियमों का पालन करते हुए भी स्थानीय अभ्यर्थियों को भरपूर अवसर दिया है। बचेली कॉप्लेक्स में हुई 450 पदों की भर्ती में से 385 पदों पर छत्तीसगढ़ के युवाओं का चयन हुआ, जिसमें 296 पदों पर बस्तर के युवाओं को सफलता मिली।

वहीं किरंदुल कॉप्लेक्स में हुई 355 पदों की भर्ती में 292 पद छत्तीसगढ़ के और 214 पद बस्तर के युवाओं के हिस्से में आए। कुल 805 पदों में 84 प्रतिशत छत्तीसगढ़ और 64 प्रतिशत बस्तर के युवाओं को नियुक्ति मिली, जो स्थानीय प्राथमिकता को दर्शाता है। इस बार भी करीब 750 पदों के लिए भर्ती प्रक्रिया शुरू की गई है। स्थानीय संगठन एनएमडीसी से अपील कर रहे हैं कि पूर्व की तरह इस बार भी बस्तर के युवाओं को वरीयता दी जाए।

यह भी पढ़ें: CG News: NMDC भर्ती में स्थानीय को प्राथमिकता देने की मांग तेज, 12 पंचायतों के जनप्रतिनिधियों ने सौंपा ज्ञापन

एनएमडीसी प्रबंधन का आश्वासन

NMDC Recruitment 2025: एनएमडीसी के अधिकारियों का कहना है कि केंद्रीय भर्ती नियमों का पालन करते हुए भी स्थानीय युवाओं को अधिक अवसर देने के लिए हरसंभव प्रयास किए जा रहे हैं। भर्ती परीक्षा बस्तर में ही कराई जाएगी और परीक्षा ओएमआर शीट के माध्यम से होगी।

जिला प्रशासन ने अभ्यर्थियों को परीक्षा पूर्व प्रशिक्षण भी दिया जा रहा है। एनएमडीसी ने पुन: स्पष्ट किया है कि वह बस्तर और छत्तीसगढ़ के समग्र विकास के लिए प्रतिबद्ध है और स्थानीय युवाओं को रोजगार का अवसर देने में आगे भी सकारात्मक पहल करता रहेगा।

NMDC Recruitment 2025: हालांकि इस बार जारी भर्ती नियमों को लेकर कुछ बिंदुओं पर युवाओं में असमंजस है—

फील्ड अटेंडेंट पद हेतु पात्रता: केवल 8वीं पास पात्र माने जाने से 10वीं और 12वीं पास उमीदवार बाहर हो सकते हैं।

कोविड काल के प्रमोटेड छात्र: प्रमोशन आधारित उत्तीर्ण छात्रों के प्रमाण पत्र को लेकर ऑनलाइन आवेदन में असमंजस है।

दिव्यांग आरक्षण में अस्पष्टता: दिव्यांग अभ्यर्थियों के लिए उम्र सीमा में छूट संबंधी दिशा-निर्देश स्पष्ट नहीं हैं।

उम्मीदवारों और संगठनों की मांग है कि एनएमडीसी प्रबंधन इन बिंदुओं पर प्रेसवार्ता या सार्वजनिक मंच से स्थिति स्पष्ट करे ताकि भ्रम की स्थिति समाप्त हो सके।


बड़ी खबरें

View All

दंतेवाड़ा

छत्तीसगढ़

ट्रेंडिंग