26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

‘एक पेड़ मां के नाम’ ने बढ़ाया वन महोत्सव का महत्व, बांटे गए सैकड़ों पौधे…

Patrika Harit Pradesh Abhiyan: मुख्य अतिथि जनपद अध्यक्ष शकुंतला भास्कर ने कहा कि जागरूकता ही वनों के संरक्षण का मूल आधार है। उन्होंने ग्रामीणों से अपील की कि वे अधिक से अधिक वृक्ष लगाएं और उनकी देखभाल करें।

less than 1 minute read
Google source verification
वन महोत्सव में बांटे सैकड़ों पौधे (Photo source- Patrika)

वन महोत्सव में बांटे सैकड़ों पौधे (Photo source- Patrika)

Patrika Harit Pradesh Abhiyan: वन विभाग द्वारा जिले में पूरे उत्साह के साथ वन महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। दंतेवाड़ा वनमंडल अंतर्गत समस्त ग्राम पंचायतों में यह आयोजन चल रहा है। इसी कड़ी में सोमवार को गीदम परिक्षेत्र के कासोली बालक आश्रम में वन महोत्सव मनाया गया।

Patrika Harit Pradesh Abhiyan: वनों के संरक्षण का मूल आधार

आयोजन के दौरान वन विभाग के अधिकारी-कर्मचारी, जनप्रतिनिधि, वन प्रबंधन समिति के सदस्य और स्कूली बच्चों की उपस्थिति में 30 से अधिक पौधे लगाए गए। साथ ही ग्रामीणों को ‘‘एक पेड़ मां के नाम’’ योजना के तहत 100 से अधिक पौधे वितरित किए गए। जागरूकता ही वनों के संरक्षण का मूल आधार है।

मुख्य अतिथि जनपद अध्यक्ष शकुंतला भास्कर ने कहा कि जागरूकता ही वनों के संरक्षण का मूल आधार है। उन्होंने ग्रामीणों से अपील की कि वे अधिक से अधिक वृक्ष लगाएं और उनकी देखभाल करें। उन्होंने यह भी कहा कि बस्तर में वृक्षों को देव तुल्य माना जाता रहा है। खेतों की तुलना में वनोपज से भी बेहतर आय प्राप्त की जा सकती है।

महोत्सव में अधिक लोगों को जुड़ने की अपील

Patrika Harit Pradesh Abhiyan: सभी वक्ताओं ने वन महोत्सव को पर्यावरण संरक्षण का एक बड़ा अवसर बताते हुए अधिक से अधिक लोगों को इससे जुड़ने की अपील की। कार्यक्रम का उद्देश्य न केवल पौधारोपण करना रहा, बल्कि लोगों में हरियाली और पर्यावरण के प्रति जिम्मेदारी की भावना जगाना भी रहा।

कार्यक्रम की अध्यक्षता जनपद उपाध्यक्ष दिनेश कौशल ने की। अन्य प्रमुख अतिथियों में भाजपा मंडल अध्यक्ष सुधराम भास्कर, सरपंच शैलेश अटामी, सरपंच दिलीप नेताम, जनपद सदस्य राम कोर्राम और वन प्रबंधन समिति के सदस्य शामिल रहे।