
आश्रम के शयन कक्ष में छात्र ने की आत्महत्या फ़ाइल फोटो
Dantewada Suicide Case: छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले से छात्रावास में रहने वाले एक छात्र द्वारा आत्महत्या करने का मामला सामने आया है। कुआकोंडा ब्लाक के बालक आश्रम बुरगुम में अध्ययनरत छात्र मनोज कड़ती ने अपने शयनकक्ष में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
दरअसल, मृतक छात्र कक्षा 8वी में पढ़ता था जो कि सुबह आश्रम शाला से बाहर स्कूल भी पढ़ने गया था पर दोपहर के बाद मनोज स्कूल नहीं गया और देर शाम जब स्कूल की छुट्टी के समय गणना हुई तो 1 छात्र लापता था। आश्रम शाला के अंदर आकर देखने से उसके शयनकक्ष का दरवाजा अंदर से बंद था।
खिड़की से देखने पर पता चला कि स्कूली यूनिफार्म में मनोज कड़ती ने अपने ही शयनकक्ष में फांसी(Dantewada Suicide Case) लगाकर आत्महत्या कर ली है।
इधर घटना(Dantewada Suicide Case) की जानकारी ब्लाक मुख्यालय से लेकर जिला मुख्यालय के अधिकारियों तक पहुंचते ही कुआकोंडा टीआई, तहसीलदार, जिला शिक्षा अधिकारी घटना स्थल पहुंचकर मौके का मुआयना कर परिजनों की प्रतीक्षा में जुट गए।
सीसीटीवी फुटेज खंगाल रहे
दरअसल, आश्रम में लगे सीसीटीवी फुटेज अब विभाग खंगालने(Dantewada Suicide Case) की बात कह रही है, पर घटना के वक्त आश्रम में कार्यरत भृत्य, अधीक्षक कहां थे यह एक बड़ा सवाल है।
इसी साल हुआ था दाखिला
इस मामले में अधिकारियों का कहना है कि परिजनों के सामने शव फंदे(Dantewada Suicide Case) से उतारकर जांच आगे बढ़ाई जाएगी। दरअसल, इसी सत्र में छात्र मनोज का दाखिला बुरगुम आश्रम में कक्षा आंठवी में हुआ था जो कि क़ड़मपाल के रिमानपारा का रहने वाला था।
Published on:
17 Feb 2023 11:23 am
बड़ी खबरें
View Allदंतेवाड़ा
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
