
दो मासूमों की तालाब में डूब कर हुई मौत
Chhattisgarh News : दंतेवाड़ा। जिले में दो बच्चियों की तालाब में डूबने से मौत हो गई है। तीन बच्चियां तालाब में नहाने गई थी। तीनों नहाते वक्त गहरे पानी में चले गई। जिनमें दो बच्चियों की मृत्यु हो गई।
यह पूरा मामला गीदम थना क्षेत्र का है। मिली जानकारी के अनुसार, सुबह नौ बजे कारली तालाब में राखी,वंदना और रिया अपने घर के पास के तालाब में नहाने गई थी, नहाते-नहाते तीनों बच्चियां गहरे पानी में चले गई। (dantewada news) इसी दौरान आसपास के लोंगों की नजर तीनों बच्चियों पर पड़ी। जैसे-तैसे कर लोंगों ने एक बच्ची राखी को पानी से बाहर निकाला,लेकिन वंदना और रिया की तालाब में डूबने से मौत हो गई। (cg news in hindi) घटना की खबर मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर बच्चियों का शव पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया।
अपनी 12,13 साल की बच्चियों का शव देख माता-पिता रो-रोकर बेसुध हो गए थे, तो वहीं पूरे गांव में मातम का माहौल छा गया है। (cg dantewada news) बताया जा रहा है कि, जब बच्चियों को अस्पताल ले जाया गया, तो पूरे गांववाले पहुंच गए थे। हादसे से परिजन अब तक सदमें में है।
Published on:
22 Jun 2023 04:56 pm
बड़ी खबरें
View Allदंतेवाड़ा
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
