28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Panchayat Chunav 2025: दंतेवाड़ा के इस गांव में पहली बार हुआ मतदान, इंद्रावती नदी पर पुल बनने से बदली तस्वीर…

Panchayat Chunav 2025: जिले में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तहत पहले चरण का मतदान आज संपन्न हुआ और नक्सल प्रभावित क्षेत्र में स्थित तुमरीगुंडा गांव के ग्रामीणों ने उत्साह के साथ अपने मताधिकार का प्रयोग किया।

2 min read
Google source verification
Panchayat Chunav 2025: दंतेवाड़ा के इस गांव में पहली बार हुआ मतदान, इंद्रावती नदी पर पुल बनने से बदली तस्वीर...

Panchayat Chunav 2025: छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित दंतेवाड़ा जिले के तुमरीगुंडा गांव में आज ऐतिहासिक मतदान हुआ। इंद्रावती नदी पर पुल बनने के बाद सोमवार सुबह 7 बजे, गांव के लोगों ने पहली बार मतदान किया और लोकतंत्र के इस पर्व में भागीदारी सुनिश्चित की।

Panchayat Chunav 2025: मतदाताओं में मतदान के प्रति दिखा अपार उत्साह

जिले में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तहत पहले चरण का मतदान आज संपन्न हुआ और नक्सल प्रभावित क्षेत्र में स्थित तुमरीगुंडा गांव के ग्रामीणों ने उत्साह के साथ अपने मताधिकार का प्रयोग किया। सुबह से ही ग्रामीणों, विशेषकर महिलाएं, पुरुष और युवा बड़ी संख्या में मतदान केंद्रों पर पहुंचे। आज, पहली बार, जिला पंचायत सदस्य, जनपद पंचायत सदस्य, सरपंच और पंच के चुनाव निर्विघ्न और शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुए।

यह बदलाव न केवल गांव के लिए बल्कि क्षेत्रीय विकास और स्थिरता के लिए भी महत्वपूर्ण कदम है। दंतेवाड़ा त्रिस्तरीय पंचायतों के आम निर्वाचन 2024-25 के तहत सोमवार को जिले के दो ब्लॉक, दंतेवाड़ा और गीदम में प्रथम चरण का मतदान संपन्न हुआ। इस मौके पर ग्रामीण मतदाताओं ने मतदान के प्रति अपार उत्साह दिखाया और सुबह से ही मतदान केंद्रों पर लंबी कतारों में खड़े होकर अपने मताधिकार का प्रयोग किया।

यह भी पढ़ें: CG Panchayat Chunav 2025: 53 ब्लाकों की पंचायतों के लिए मतदान जारी, पहले चरण के लिए बारी-बारी से डाले जा रहे वोट

जनपद पंचायत दंतेवाड़ा में

पुलिस अधीक्षक गौरव राय ने चितालंका स्थित मतदान केंद्र क्रमांक 19 में मतदान किया। इसके बाद उन्होंने अपने उंगली में अमिट स्याही का निशान दिखाते हुए ग्रामीणों से शत-प्रतिशत मतदान में भाग लेने की अपील की।

पंचायत उप संचालक मिथिलेश किसान ने जानकारी दी कि प्रथम चरण के मतदान में 6 जिला पंचायत सदस्य, 25 जनपद पंचायत सदस्य, 89 सरपंच और कई पंचों के लिए मतदान किया गया। इसके लिए 198 मतदान दलों के अधिकारियों और कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई थी। साथ ही, सेक्टर अफसरों, सेक्टर मजिस्ट्रेट और जोनल पुलिस अधिकारियों की तैनाती की गई थी।

सुरक्षा का पुख्ता था इंतजाम

Panchayat Chunav 2025: निर्वाचन के दौरान सुरक्षा के लिए जिला पुलिस बल, डीआरजी और छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल के जवान तैनात थे। शांतिपूर्ण और निष्पक्ष मतदान सुनिश्चित करने के लिए नगर सेना के जवानों ने भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। इस मतदान प्रक्रिया के दौरान ग्रामीणों का जो उत्साह देखने को मिला, वह लोकतंत्र की मजबूती और जनभागीदारी का प्रतीक है।

बड़ी खबरें

View All

दंतेवाड़ा

छत्तीसगढ़

ट्रेंडिंग