
Pitambara Peeth : मां बगलामुखी के प्राकट्य दिवस पर बॉलीवुड एक्टर सुनील शेट्टी और सोनू सूद मध्य प्रदेश के दतिया में स्थित विख्यात पीताम्बरा पीठ पहुंचे। उन्होंने मां बगलामुखी देवी के दर्शन किए। साथ ही पीठ परिसर में स्थित वनखंडेश्वर महादेव का अभिषेक भी किया।
इस दौरान सुनील शेट्टी पीली धोती और सफेद कुर्ता पहने नजर आए। वहीं सोनू सूद पीली धोती और काले रंग की टी शर्ट में दिखे। मां बगलामुखी देवी के दर्शन करने के बाद परिसर में फिल्म अभिनेताओं का पीठ से जुड़े लोगों ने स्वागत कर स्वल्पाहार करवाया। मंदिर में कई पंडित फिल्म स्टारों के साथ फोटो खिंचवाते नजर आए।
आपको बता दें कि, दोनों ही फिल्म स्टार्स एक दिन पहले ग्वालियर में आयोजित विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर के बेटे के वैवाहिक कार्यक्रम में शामिल होने आए थे। शादी समारोह में शिरकत के बाद दोनों रात में ग्वालियर में ही ठहरे, जिसके बाद आज आज दोनों देवी के दर्शन करने दतिया पहुंचे।
Published on:
05 May 2025 11:49 am
बड़ी खबरें
View Allदतिया
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
