6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दो विभागों की रस्साकशी के बीच दुर्दशा का शिकार झांसी बाइपास रोड

गड्ढों में तब्दील हो चुकी है की यह रोड    

2 min read
Google source verification
दो विभागों की रस्साकशी के बीच दुर्दशा का शिकार झांसी बाइपास रोड

दो विभागों की रस्साकशी के बीच दुर्दशा का शिकार झांसी बाइपास रोड

दतिया. बस स्टैंड से लेकर कलापुरम तक का झांसी बाईपास रोड इन दोनों गड्ढों में तब्दील हो चुका है। वजह हैनगर पालिका खिलौनों से हां की लाइनों से यहां पानी लीकेज होता है बार-बार उखड़ जाने से लोक निर्माण विभाग बना बना कर परेशान हो गया।वाहन तो क्या पैदल निकलना मुश्किल हो रहा है।

करीब 5 साल पहले लोक निर्माण विभाग ने करोड़ों रुपए की लागत से बस स्टैंड से लेकर ग्वालियर झांसी हाईवे को जोडऩे वाले इस झांसी बाइपास रोड का निर्माण कराया था । इस रोड पर पानी के तमाम लीकेज रहते हैं। लिहाजा रोड कई बार बनाई , कई बार बेकार हुई। अब जबकि सडक़ को 5 साल हो चुके हैं ऐसे में चलने लायक नहीं बची। देखा जा सकता है कि चाहे वह बस स्टैंड के पास वाला इलाका हो या सीता सागर के किनारे ,रतन होटल के पास या फिल्टर प्लांट के पास। हर जगह स्थिति यह है कि 2 से 4फीट लंबे और 1 से 2 फीट गहरे गड्ढे हो गए हैं। कई स्थान पर तो स्थिति यह है कि वाहन बड़े वाहन निकल ही नहीं पाते।

यात्री बसों को निकालना पड़ता है रिहायशी इलाके से

झांसी बाईपास रोड का निर्माण करीब छह करोड़ की लागत से हुआ था ।तब से अब तक मेंटेनेंस के नाम पर भी लाखों रुपए फूंके जा चुके हैं लेकिन नतीजा यह है कि अभी भी सडक़ चलने लायक नहीं है ।बरसात में तो इस सडक़ की ओर भी दुर्दशा हो जाती है ।इन दिनों हालात यह हैं कि इस करीब 3 किलोमीटर की सडक़ में सैकड़ों की संख्या में गड्ढे हैं। यही वजह है कि यात्री बसों के चालक तो रतन होटल से बुंदेला कॉलोनी की ओर जाने वाली सडक़ पर सेवाहनों को निकालते हैं। यहां से पुरानी कलेक्ट्रेट होते हुए चुंगी ले जाते हैं। प्रतिबंध होने के बाद भी भारी वाहनों को इलाकों से निकाला जा रहा है ।इससे हादसों की भी आशंका बनी रहती है।

क्या है विकल्प

नगरपालिका अपनी पानी या सीवर की लाइन को दुरुस्त करें ।ताकि लीकेज न हो या फिर नगरपालिका इस सडक़ को लोक निर्माण विभाग से अपने अधीन ले ले ।ताकि जब भी पानी की वजह सडक़ उखड़े तो उसे तत्काल दुरुस्त करा दें।


नगर पालिका प्रशासन द्वारा यहां सीवर लाइन डाली जा रही है। यह काम पूर्ण होते ही सडक़ को पूर्व की भांति बनवाया जाएगा।

मनीष उदैनिया, कार्यपालन यंत्री, लोक निर्माण विभाग

झांसी बाइपास रोड में गड्ढे होने की सूचना मिली है जल्द से जल्द उसे सुधारने की कोशिश की जा रही है।

अनिल कुमार दुबे , सीएमओ ,नगरपालिका