27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बीएसपी के बड़े नेता और पूर्व गृहमंत्री ने छोड़ी पार्टी

बहुजन समाज पार्टी बीएसपी के भी एक वरिष्ठ नेता ने पार्टी से त्यागपत्र दे दिया।दतिया में बीएसपी के बड़े नेता महेंद्र बौद्ध ने त्यागपत्र देने का ऐलान कर दिया।

less than 1 minute read
Google source verification
bsp_mb.png

बीएसपी के बड़े नेता महेंद्र बौद्ध ने त्यागपत्र देने का ऐलान कर दिया

विधानसभा चुनावों के पहले एमपी के दो बड़े नेताओं ने अपनी अपनी पार्टी से इस्तीफा दे दिया। शिवपुरी जिले के बीजेपी के वरिष्ठ नेता और कोलारस के विधायक वीरेंद्र रघुवंशी ने पार्टी छोड़ दी। रघुंवशी ने अपने निवास पर प्रेस कान्फ्रेंस में ये ऐलान किया। उन्होंने प्रभारी मंत्री पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया। वीरेंद्र रघुवंशी के कांग्रेस में शामिल होने की अटकलें लगाई जा रहीं हैं। इधर बहुजन समाज पार्टी बीएसपी के भी एक वरिष्ठ नेता ने पार्टी से त्यागपत्र दे दिया।

दतिया में बीएसपी के बड़े नेता महेंद्र बौद्ध ने त्यागपत्र देने का ऐलान कर दिया। महेंद्र बौद्ध पहले कांग्रेस में थे और प्रदेश के गृहमंत्री भी रह चुके हैं।महेंद्र बौद्ध ने गुरुवार को बीएसपी से इस्तीफा दे दिया। उन्होंने अपना इस्तीफा बीएसपी के प्रदेश अध्यक्ष को भेजा।

कांग्रेस के कद्दावर नेता रहे बौद्ध ने उपचुनाव के दौरान कांग्रेस से बगावत कर दी थी। वे आरक्षित भांडेर विधानसभा क्षेत्र से टिकट मांग रहे थे लेकिन जब उन्हें प्रत्याशी नहीं बनाया गया तो उन्होंने कांग्रेस छोड़ी और बीएसपी के टिकट पर चुनाव लड़ा था।

बौद्ध ने दूसरे दल में जाने की अटकलों पर विराम लगाते हुए कहा कि वह अभी किसी भी पार्टी में नहीं जा रहे- बीएसपी से त्यागपत्र देने के बाद पत्रिका ने महेंद्र बौद्ध से फोन पर चर्चा की।उन्होंने बताया कि पार्टी की कार्यप्रणाली स्पष्ट न होने की वजह से वह बीएसपी छोड़ रहे हैं। बौद्ध ने दूसरे दल में जाने की अटकलों पर विराम लगाते हुए कहा कि वह अभी किसी भी पार्टी में नहीं जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि वे कुछ दिन छुट्टी मनाएंगे। इसके बाद ही तय करेंगे कि कहां जाना है।