
AAP और आजाद समाज पार्टी के उम्मीदवार समेत 27 लोगों पर केस दर्ज, एक गलती पड़ गई भारी
मध्यप्रदेश विदानसभा चुनाव 2023 को लेकर सभी राजनीतिक दल पूरे दमखम के साथ चुनाव प्रचार कर रहे हैं। वहीं, प्रदेश में सक्रिय अन्य सभी दल सूबे की भाजपा सरकार को घेरने में जुटी हुई है। इसी कड़ी में प्रदेश के दतिया जिले के इंदरगढ़ कृषि मंडी के बाहर आम आदमी पार्टी और आजाद समाज पार्टी के उम्मीदवारों समेत कई कार्यकर्ताओं को आचार संहिता के बीच सरकारी तंत्र के खिलाफ चक्काजाम करना भारी पड़ गया।
आपको बता दें कि सेवड़ा से आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी संजय दुबे और आजाद समाज पार्टी के उम्मीदवार दामोदर यादव समेत 27 लोगों के खिलाफ नामजद केस दर्ज किया गया है। दरअसल, एक दिन पहले इन दोनों दलों के उम्मीदवारों ने गल्ला मंडी के सामने सड़क पर बैठकर ग्वालियर रोड इंदरगढ़ पर किसानों के साथ मिलकर चक्काजाम किया था। धान की खरीद के संबंध में किसानों ने अपने ट्रैक्टरों से उतरकर सड़क जाम कर दी थी। जिसके चलते मार्ग से गुजरने वाले लोगों और वाहन चालकों को खासा परेशानी ता सामना करना पड़ा था। बताया जा रहा है कि एक बजे से शुरु हुए प्रदर्शन के कारण राहगीरों को शाम 4 बजे तक जाम में फंसे रहना पड़ा था।
तहसीलदार ने दर्ज कराई शिकायत
बताया जा रहा है कि राहगीरों द्वारा मार्ग से हटने का कहने पर प्रदर्शनकारी अभद्र भाषा का भी प्रयोग कर रहे थे। पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने जाम खोलने के लिए काफी समझाया, लेकिन वे अपनी जिद पर अड़े रहे और करीब तीन घंटे तक जाम नहीं खोला। जिसकी शिकायत सेवड़ा तहसीलदार ने थाने में कर दी। शिकायत दर्ज करते हुए पुलिस ने आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार संजय दुबे और आजाद समाज पार्टी प्रत्याशी दामोदर यादव समेत 27 लोगों पर आचार संहिता के उल्लंघन समेत कई धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया है।
Published on:
08 Nov 2023 01:20 pm
बड़ी खबरें
View Allदतिया
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
