26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Breaking News : कोरोना संक्रमित होने के बाद पूर्व मंत्री की बिगड़ी तबियत, एयर एम्बुलेंस से किया गया दिल्ली रवाना

दिल्ली के एक अस्पताल में इलाज की व्यवस्था होने पर पूर्व मंत्री और कांग्रेस विधायक ब्रजेंद्र सिंह राठौर को भोपाल लाने के बजाय दतिया हवाई पट्टी से एयर एम्बुलेंस के जरिये सीधे दिल्ली रवाना कर दिया गया है।

2 min read
Google source verification
news

Breaking News : कोरोना संक्रमित होने के बाद पूर्व मंत्री की बिगड़ी तबियत, एयर एम्बुलेंस से किया गया दिल्ली रवाना

दतिया। मध्य प्रदेश के पूर्व मंत्री और कांग्रेस विधायक ब्रजेंद्र सिंह राठौर की तबीयत पिछले दो दिनों से लगातार बिगड़ते हुए अब गंभीर हो गई है। शिवार तक वो झांसी के एक अस्पताल में भर्ती थे, जहां से उन्हें एयरलिफ्ट कर भोपाल लाने पर विचार किया जा रहा था, लेकिन इसी बीच दिल्ली के एक अस्पताल में बेड की व्यवस्था होने पर उन्हें भोपाल लाने के बजाय दतिया हवाई पट्टी से एयर एम्बुलेंस के जरिये दिल्ली रवाना कर दिया गया है। गौरतलब है कि, हाल ही में संपन्न हुए दमोह उप चुनाव के वक्त पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह समेत 109 कांग्रेस और बीजेपी के नेता कोरोना से संक्रमित हो गए थे। बताया जा रहा है कि, कांग्रेस विधायक ब्रजेंद्र सिंह राठौर भी वहीं से संक्रमण का शिकार हुए थे।

पढ़ें ये खास खबर- सिर्फ भदभदा पर अब तक की सर्वाधिक 118 अंत्येष्टि! कोरोना प्रोटोकॉल से 100 शवों का अंतिम संस्कार, 18 सामान्य


शनिवार से अचानक बिगड़ी तबियत

बता दें कि, मध्य प्रदेश के पूर्व मंत्री और कांग्रेस विधायक ब्रजेंद्र सिंह राठौर की तबीयत शनिवार से अचानक बिगड़ना शुरु हुई थी। लगातार उनका ऑक्सीजन लेवल कम हो रहा है। उन्हें शनिवार तक झांसी के एक अस्पताल में भर्ती रखा गया था। वहां से प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने उनके स्वास्थ्य के हालचाल लिए और इसके बाद मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से फोन पर चर्चा की। इसके बाद मुख्यमंत्री ने पूर्व मंत्री राठौर को झांसी से एयर एंबुलेंस के जरिए भोपाल लाने के निर्देश जारी किये थे। लेकिन, अचानक ही बेहतर व्यवस्था दिल्ली में हो जाने के चलते उन्हें वहां के लिये एयरलिफ्ट करने का फैसला किया गया।

पढ़ें ये खास खबर- सेना ने संभाला मोर्चा : सिर्फ 48 घंटों में जवानों ने MP का पहला 150 बेड वाला कोविड सेंटर बनाया, आज से इलाज शुरु


15 अप्रैल को हिई थी कोरोना संक्रमण की पुष्टि, दमोह उपचुनाव में थे कांग्रेस की ओर से प्रभारी

दरअसल, पृथ्वीपुर से कांग्रेस के विधायक ब्रजेंद्र सिंह राठौर 15 अप्रैल को कोरोना संक्रमित पाए गए थे। कांग्रेस की ओर से उन्हें दमोह उपचुनाव का प्रभारी बनाया था। वे चुनाव प्रचार के दौरान दमोह में संक्रमित हो गए थे। इसके बाद उन्हें झांसी के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। वहां एडमिट रहते हुए उनकी हालत में विशेष सुधार नहीं हुआ तो पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से उनको भोपाल लाने की बात कही। मुख्यमंत्री के आफिस के सूत्रों के मुताबिक पूर्व मंत्री को एयर एंबुलेंस से भोपाल लाने के निर्देश दिए गए थे। लेकिन इसी बीच दिल्ली के एक अस्पताल में इलाज की व्यवस्था होने पर उन्हें दतिया हवाई पट्टी से सीधे दिल्ली की ओर एयरलिफ्ट कर दिया गया है।

बाजार बंद कराने पहुंची पुलिस टीम से झूमाझटकी - video