
कोर्ट कर्मचारी ने खुद को लगाई आग, पिता से आग के शोले उठते देख दंग रह गई 11 साल की मासूम
दतिया. मध्य प्रदेश के दतिया जिला न्यायालय में कार्यरत कर्मचारी ने खुद को आग लगाकर आत्महत्या करने के प्रयास का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि, न्यायालय में पदस्थ बार्ड पियून ने अज्ञात कारणों के चलते खुद पर पेट्रोल छिड़ककर आग लगाई है। घटना के बाद परिजन घायल को लेकर जिला अस्पताल पहुंचे, जहां उसकी हालत और बिगड़ने पर अस्पताल की ओर से ग्वालियर रेफरकर दिया गया है।
दतिया न्यायालय में पदस्थ वार्ड पीयून ने अज्ञात कारणों के चलते खुद पर पेट्रोल डालकर आग के हवाले कर दिया है। परिजन उसे गंभीर हालत में उपचार के लिए जिला अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार देने के बाद युवक को ग्वालियर रेफर कर दिया है। बताया जा रहा है कि, घटना बुधवार रात करीब 1 बजे की है।
11 साल की बेटी के सामने पिता ने लगाई खुद को आग
शहर के स्थानीय गॉड बाबा कॉलोनी के निवासी रमेश रायकवार दतिया न्यायालय में वार्ड पीयून के पद पर पदस्थ है। उन्होंने अज्ञात कारणों के चलते बुधवार रात करीब 1 बजे खुद पर पेट्रोल डालकर आग लगा ली। इस बीच उनकी 11 साल की बच्ची मोहिनी ने उन्हें खुद को आग लगाते हुए देख लिया। उसने तुरंत ही अपनी मां को इस घटना के संबंध में जानकारी दी। मां ने शोर मचाते हुए परिवार के अन्य सदस्यों को इकट्ठा किया और तुरंत ही आग बुझा कर आनन-फानन में जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर देखते हुए, चिकित्सकों ने ग्वालियर रेफर कर दिया। फिलहाल, युवक द्वारा आग लगाने का कारण स्पष्ट नहीं है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
Published on:
24 Mar 2022 06:56 pm
बड़ी खबरें
View Allदतिया
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
