दतिया

BJP में छिड़ी ‘क्रेडिट वॉर’, सांसद ने खुद को दिया श्रेय तो जिला अध्यक्ष ने कहा- पूर्व मंत्री की मेहनत

Datia airport approval: दतिया एयरपोर्ट स्वीकृति को लेकर भाजपा में क्रेडिट वॉर चल रही है। सांसद संध्या राय ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट पर श्रेय लिया, तो जिलाध्यक्ष ने इसे पूर्व गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा की श्रेय देने की कोशिश की।

2 min read
May 29, 2025
दतिया एयरपोर्ट स्वीकृति को लेकर भाजपा में क्रेडिट वॉर (फोटो सोर्स- संध्या राय और रघुवीर कुशवाहा फेसबुक अकाउंट)

Datia airport approval: दतिया एयरपोर्ट के लोकार्पण से पहले ही इसकी स्वीकृति को लेकर भाजपा दो धड़ों में बंट गई है। एक और सांसद संध्या राय ने सोशल मीडिया पर लिखा है कि केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने अपने पिछले कार्यकाल में मेरे अनुरोध पर ही दतिया एयरपोर्ट निर्माण की स्वीकृति दी थी। जिसको लेकर बुधवार को उन्होंने सिंधिया से मिलकर आभार व्यक्त किया है।

उधर सांसद के सोशल मीडिया की इस पोस्ट के बाद भाजपा जिला संगठन में नाराजगी है। भाजपा जिलाध्यक्ष रघुवीर कुशवाह ने कहा कि पूर्व मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा के दो साल के प्रयास के बाद ही एयरपोर्ट की सौगात मिली है। इसका श्रेय पूर्व मंत्री को ही जाता है। अगर सांसद सोशल मीडिया पर यह पोस्ट करती है कि दोनों के प्रयास से ही यह सपना पूरा हुआ है, तो यह अच्छी पहल होती।

जिला अध्यक्ष ने जाहिर की नाराजगी

पीएम नरेंद्र मोदी भोपाल से वर्चुअली इंदौर मेट्रो एवं सतना तथा दतिया एयरपोर्ट का लोकार्पण 31 मई को करेंगे। लेकिन उससे पहले ही एयरपोर्ट की स्वीकृति को लेकर पार्टी के अंदर राजनीति गरमा गई है। इधर सांसद संध्या राय स्वीकृति को लेकर श्रेय ले रही हैं, तो वहीं सांसद की सोशल मीडिया पर पोस्ट के बाद जिला अध्यक्ष ने नाराजगी जताते हुए कहा कि उन्हें ऐसी पोस्ट नहीं डालनी चाहिए थी। हवाई प‌ट्टी से लेकर एयरपोर्ट की स्वीकृति तक पूर्व मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा को श्रेय जाता है।

वह एक कार्यक्रम में थे, तभी सांसद की पोस्ट के बारे में उन्होंने बताया कि सांसद की अच्छाई तब झलकती कि जब वह इस एयरपोर्ट को लेकर पूर्व मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा को श्रेय देने के साथ अपना नाम लेती। पूर्व मंत्री डॉ मिश्रा एयरपोर्ट की तैयारियों का भी जायजा ले रहे हैं। आज भी वह दतिया में थे। मैं भी एयरपोर्ट का बुधवार की दोपहर दो बजे कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर गया था।

Published on:
29 May 2025 12:53 pm
Also Read
View All

अगली खबर