17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

फसल बर्बादः पहले ही कर्ज में थे किसान, अब कहां से लाएंगे बेटियों की शादी के लिए पैसा

मध्यप्रदेश के कई जिलों में बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि से खड़ी फसल चौपट हो गई है...।

2 min read
Google source verification

दतिया

image

Manish Geete

Mar 22, 2023

kisaan.png

पहले ही कर्ज में थे किसान, अब कहां से लाएंगे बेटियों की शादी के लिए पैसा
crop damage in datia Hailstorm in Madhya Pradesh

फसल हुई बर्बाद कहां से लाएंगे शादी-विवाह के लिए पैसा

अन्नदाता के सामने बहन-बेटियों के हाथ पीले करने का संकट

बसई (दतिया)। चार दिन पहले बसई क्षेत्र में हुई भीषण ओलावृष्टि से अन्नदाता बर्बाद हो गया है। अब ऐसे किसानों के सामने बहन- बेटियों का विवाह करने का संकट खड़ा हो गया जिनके हाल ही में शादी होने वाली थी । कर्जदार तो पहले से ही थे। अब या तो उन्हें और कर्ज लेना पड़ेगा या फिर शादी की तिथि बढ़ानी होगी।

बसई क्षेत्र में 4 दिन पहले 23 गांव में भयंकर ओले पड़े थे। 11 हजार से ज्यादा किसान प्रभावित हुए। खेतों में खड़ी गेहूं व जवा व अन्य फसलें पूरी तरह बर्बाद हो गईं। भले ही शासन -प्रशासन ने आश्वासन दिया, लेकिन किसानों के सामने बड़ा संकट जिन्हें आगामी कुछ हफ्तों में बहन- बेटियों की शादी करना है।ऐसे किसान बेहद तनाव में हैं। उन्हें कुछ भी नहीं सूझ रहा।

मेरी बहन की 22 अप्रैल की शादी है लेकिन ओलावृष्टि ने पूरी फसल बर्बाद कर दी। हमारे पास तो खुद की जमीन तक नहीं है। बटाई से जमीन लेकर 40 हजार रुपए कर्ज लेकर बोवनी की थी । परिवार के 7 सदस्य खेती करते हैं। अब शादी के लिए या तो और कर्ज लेना है या फिर अगले साल के लिए टालनी पड़ेगी।
-देवेन्द्र नामदेव, मुड़रा

मेरी बिटिया देवकी की 23 जून को शादी है। आशा लगाए थे की बिटिया की शादी धूमधाम से करेंगे। चार लाख रुपए खर्च करके सपने पूरे करेंगे लेकिन ओलावृष्टि ने फसलों को बर्वाद कर दिया। हमें क़र्ज़ लेकर शादी करनी होगी। लेकिन फिर लौटाएंगे कैसे? क्योंकि हम तो खेती पर ही निर्भर है ’’
इंद्रपाल सिंह, उर्दना

मेरी बिटिया निकीति की 6 जून को शादी है। सोचा था बड़े अरमानों से करेंगे लेकिन फसल चौपट होने से सारे सपने बिखर गए। अगर कोई कर्ज दे देगा तो ठीक है वरना अगले साल तक के लिए शादी बढ़ा देंगे।
चंदन सिंह राजपूत, ठकुरपुरा

मेरी बिटिया शिवानी की 8 मई को शादी है। सोचा था कि इस बर्ष 8 बीघा में फसल अच्छे से है तो बिटिया की शादी अच्छी तरह से कर देंगे। लेकिन ओलावृष्टि ने बर्वाद कर दिया। अब शादी कैसे होगी यही चिंता सताए जा रही है।
रविपाल, ठकुरपुरा

मेरी बिटिया मिथलेश की मई महीने में शादी है । वैसे ही मेरे पास मात्र तीन बीघा जमीन है। जिसमें गेहूं बोया था, लेकिन ओलावृष्टि में पूरी फसल खराब हो गई अब सोच कर ही डर लग रहा कि शादी कैसे होगी?
सुखनंदन लोधी, ठकुरपुरा


सर्वे कर रही हैं टीमें

ओलावृष्टि से किसानों की फसल को नुकसान हुआ है। टीमें सर्वे कर रही हैं। कोशिश की जा रही है कि अन्नदाताओं को जल्द से जल्द ज्यादा से ज्यादा मुआवजा मिले।
संजय कुमार, कलेक्टर, दतिया