22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

PM Modi ने दतिया एयरपोर्ट का किया उद्घाटन, आज महिलाओं को लेकर उड़ेगी पहली फ्लाइट

Mahila Mahasammelan: पीएम मोदी आज मध्य प्रदेश के दौरे पर है। यहां उन्होंने दतिया और सतना एयरपोर्ट के उद्घाटन सहित परियोजनाओं का उद्घाटन किया।

2 min read
Google source verification

दतिया

image

Akash Dewani

May 31, 2025

Datia airport virtually inaugurated by PM Narendra Modi from Jamboori Maidan Bhopal MP News

पीएम मोदी ने किया दतिया एयरपोर्ट का उद्घाटन (सोर्स: पत्रिका फाइल फोटो)

Mahila Mahasammelan: दतिया एयरपोर्ट का उद्घाटन शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने किया। उन्होंने वर्चुअली भोपाल (Bhopal) से इसका उद्घाटन किया। यह प्रदेश के छठवें और ग्वालियर-चंबल अंचल के दूसरे हवाई अड्‌डा है।

एयरपोर्ट (Datia Airport) इस वजह से भी खास बन गया है क्योंकि यहां से सबसे सस्ती हवाई यात्रा की शुरुआत भी होने जा रही है। आज फ्लाईबिग की पहली फ्लाइट खजुराहो के लिए दोपहर 2:35 बजे उड़ान भरेगी। वहीं दूसरी फ्लाइट शाम 4:35 बजे भोपाल के लिए उड़ेगी। इसका किराया महज 999 रुपए रहेगा।

दतिया में प्रदेश का छठवां एयरपोर्ट

आज दतिया में शहर के उनाव रोड पर स्थित जिस एयरपोर्ट का उद्घाटन हुआ है वह प्रदेश का छठवां हवाई अड्डा है। दतिया में एयरपोर्ट बनने से पीतांबरा पीठ पर आने वाले श्रद्धालुओं के लिए आसानी होगी। देश के किसी भी प्रदेश से श्रद्धालु सहज आ सकेंगे। इससे नगर में व्यापार धंधे को भी बढ़ावा मिलेगा।

55 मिनट में भोपाल और 31 में पहुंचेंगे खजुराहो

दतिया हवाई अड्‌डे से उड़ान की शुरुआत 19 सीटर एयरकोट से की जा रही है। एयरलाइन कंपनी फ्लाईबिग की लाइट रहेंगी। ये फ्लाइट भोपाल की 408 किमी दूरी 55 मिनट में तय करेगी। वहीं 426 किमी दूर खजुराहो 31 मिनट 30 सेकंड में पहुंचाएगी।

यह भी पढ़े - PM Modi ने जारी की 483 करोड़ की पहली किस्त, 1271 अटल ग्राम भवनों की दी सौगात

फ्लाइट की शुरुआत महिलाओं के सफर से होगी

महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के उद्देश्य से उद्घाटन अवसर पर पहली फ्लाइट में आधा दर्जन से अधिक महिलाओं को फ्लाइट का सफर कराया जाएगा। इसमें दो महिला कांस्टेबल व तीन आंगनबाड़ी कार्यकर्ता शामिल की गई हैं। उल्लेखनीय है कि 408 किमी दूर भोपाल एवं 226 किमी दूरी वाले खजुराहो का किराया समान रखा है। 999रुपए का टिकट भोपाल के लिए भी है और इतनी ही राशि में खजुराहो के लिए टिकट दिया जा रहा है।

ये नेता रहे मौजूद

उदघाटन समारोह में पूर्व मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा, सेंवढ़ा विधायक प्रदीप अग्रवाल, जिला पंचायत अध्यक्ष इंदिरा धीरू दांगी, जनपद अध्यक्ष कांति बृजेश यादव, नगर पालिका अध्यक्ष शांति प्रशांत दैगुला के अलावा भाजपा जिलाध्यक्ष रघुवीर सिंह कुशवाह प्रमुख रूप से मौजूद रहे।