
नशा मुक्ति से परिवार को टूटने से बचाया जा सकता है
नशा मुक्ति से परिवार को टूटने से बचाया जा सकता है
दतिया। पुलिस अधीक्षक प्रदीप शर्मा के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कमल मौर्य के मार्गदर्शन में चलाए जा रहे नशा मुक्ति, सायबर अपराध जागरूकता कार्यक्रम के तहत उनाव थाना प्रभारी यादवेन्द्र सिंह गुर्जर के द्वारा कोचिंग सेंटर पर पहुंचकर छात्र-छात्राओं को नशा के प्रति जागरूक किया।
थाना प्रभारी गुर्जर ने बताया कि अभियान का मुख्य उद्देश्य आज के युवा पीढ़ी को नशे के दुष्प्रभाव तथा उससे नशे से बढ़ते अपराध के प्रति जागरूकता बढ़ाना था। उन्होंने नशामुक्ति अभियान के अंतर्गत नशा उन्मूलन के तहत गुटका, बीडी, सिगरेट, सिलोशन एवं सीरिंज से नशा करने पर इससे होनो वाले दुष्परिणामों के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि नशा में वाहन चलाने वालों की हो रही दुर्घटना को देखते हुए यह अभियान व्यापक तौर पर चलाया जा रहा है। उन्होंने छात्र-छात्राओं को नशे से दूर रहकर स्वास्थ्य के प्रति सजग रहने व अन्य लोगों को भी जागरूक करने की सलाह दी। गुर्जर ने कहा कि नशा मुक्ति से परिवार को टूटने से बचाया जा सकता है। साथ ही नशे से हो रही दुर्घटनाओं को रोका जा सकता है। आज की युवा पीढ़ी को नशा की गिरफ्त में जाने से रोका जा सकता है। उन्होंने छात्र-छात्राओं को सायबर क्राइम एवं सायबर अपराध से बचने की जानकारी एवं गुड टच बैड टच के संबंध में जानकारी देते हुए कहा कि अगर आपके साथ या फिर आसपास कोई घटना होती है और अगर आपको कोई बदमाश परेशान करे या छेड़छाड़ करने की कोशिस करता है तो आप तुरंत निर्भीक होकर संबंधित थाने या डायल 100 पर कॉल कर सूचित करें। इस दौरान छात्र-छात्राएं एवं थाना स्टाफ उपस्थित रहा।
महिलाओं व छात्राओं को किया प्रेरित
सोनागिर थाना प्रभारी रचना महोर ने ग्राम पंचायत रावरी में पंचायत भवन में पाठशाला लगाकर महिलाओं व छात्राओं को जागरूक किया। माहोर ने साइबर क्राइम को लेकर महिलाओं और छात्राओं से सावधानियां बरतने की समझाइश दी। वहीं उन्होंने साइबर क्राइम, फाइनेंसियल फ्रॉड और सोशल मीडिया की उपयोगिता पर सावधानी बरतने की समझाइश दी। उन्होंने डायल 100, महिला हेल्पलाइन, चाइल्ड लाइन से संबंधित हेल्प लाइन नंबरों के बारे में बताया।
Published on:
26 May 2023 12:09 pm
बड़ी खबरें
View Allदतिया
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
