makar sankranti: मकर संक्रांति के अवसर पर पर्व स्नान के लिए उमड़े हजारों की संख्या में श्रद्धालु। दतिया के उनाव एवं सनकुआं धाम पर हजारों श्रद्धालुओं ने किया स्नान। उनाव सूर्य मंदिर पर पहुंचे हजारों श्रद्धालु। भगवान बालाजी का जल अभिषेक कर किया अन्न एवं वस्त्र दान। नदी के घाटों पर तैनात रहा पुलिस बल।