
आपदा से निपटने में आपदा मित्र का महत्वपूर्ण योगदान रहता है:डॉ. मिश्रा
आपदा से निपटने में आपदा मित्र का महत्वपूर्ण योगदान रहता है:डॉ. मिश्रा
दतिया। बाढ़ समेत अन्य आपदाओं से निपटने के लिए आपदा मित्र का बहुत ही महत्वपूर्ण योगदान रहता है जिससे लोगों की जिंदगी बच जाती है। आपदा के समय आप लोग लोगों के सहायक बने, जिससे लोगों के जानमाल की सुरक्षा हो सके। यह बहुत ही महत्वपूर्ण जिम्मेदारी है जिसे आप लोगों को प्रशिक्षण उपरांत निभाना है। उक्त बात गृहमंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने शनिवार को जिला कार्यालय होमगार्ड में आयोजित आपदा मित्रों के प्रशिक्षण के समापन कार्यक्रम में बतौर मुख्यअतिथि कही।
मंत्री डॉ. मिश्रा ने प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे आपदा मित्रों के द्वारा की गई परेड की सलामी ली। उन्होंने कहा कि आप लोग सच्चे मन से यदि अपना मन मजबूत कर लें तो निश्चित ही सफलता हासिल होगी। आपदा के समय परमात्मा भी आपका साथ देता है। उन्होंने आपदा मित्रों का उत्साह बढ़ाते हुए कहा कि कभी-कभी जब हम परिस्थति नहीं बदल पाते हैं तो हमें अपनी मनो स्थिति बदल लेना चाहिए। संकट के समय हमें अपनी मनोस्थिति बदलकर सच्चे मन से अपनी भूमिका निभानी है। वही आपका महत्वपूर्ण दायित्व है। इस दौरान जिला होमगार्ड कमाण्डेंट जितेन्द्र त्रिपाठी ने कहा कि मप्र में 11 जिलों में आपदा मित्र बनाए गए है। जिसमें दतिया जिला भी शामिल है। जिसमें एनसीसी एवं एनएसएस एवं विशेष रूप से नदी किनारे रहने वाले तैराकों को शामिल किया गया है। इन लोगों को दो चरण में बांटा गया है। इस प्रशिक्षण में आपदा मित्र के लिए भारत सरकार ने 5 लाख रूपए का बीमा भी निर्धारित किया है। कार्यक्रम के अंत में मंत्री डॉ. मिश्रा ने आपदा मित्रों को इमरजेंसी किट प्रदान की। इस अवसर पर डिवीजन कमाण्डेंट मनीश सिंह चौहान, डॉ. दिलीप सिंह, आशीष ऋशिश्वर, निकिता कटारे, सौरभ भदौरिया, धर्मेन्द्र वर्मा, अनुराग पचौरी आदि उपस्थित रहे।
पटेल समाज का समाज में महत्वपूर्ण स्थान है
गृहमंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने शनिवार को पटवारी फार्म हाउस पर पटेल समाज द्वारा आयोजित कार्यक्रम में भाग लिया। उन्होंने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि पटेल समाज का समाज में महत्वपूर्ण स्थान है। यह समाज ऐसा है कि यदि वह किसी कार्य विशेष में दृढ़ संकल्प कर ले कि यह कार्य करना है तो निश्चित रूप से समाज के सभी सदस्य तन,मन, धन लगाकर कार्य करते है। कार्यक्रम के प्रारंभ में समाज के लोगों ने डॉ. मिश्रा का पगड़ी एवं फूल माला पहनाकर भव्य स्वागत किया। इस अवसर पर गोविंद सिंह पटेल, गोपाल पटेल, सीताराम पटेल, महादेव प्रसाद, ओमप्रकाश समेत जनप्रतिनिधिगण व समाज के लोग उपस्थित रहे।
लोगों की सुनी समस्याएं
मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने शनिवार को राजघाट कॉलोनी स्थित निवास पर विभिन्न स्थानों से आए लोगों की समस्याओं को सुना और समस्याओं के निराकरण को लेकर संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए।
सामुदायिक भवन का भूमिपूजन आज
गृहमंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा रविवार को सुबह 9.30 बजे दतिया निवास पर पहुंचकर आमजन से भेंट करेंगे। सुबह 10.30 बजे दतिया निवास पर आमजन से वन-टू-वन चर्चा करेंगे। सुबह 11.30 बजे सेंवढ़ा चुंगी वायपास रोड अंबेडकर नगर वार्ड क्रमांक 3 में संत रविदास सामुदायिक भवन के लिए भूमिपूजन करेंगे। दोपहर 3.30 बजे बड़ी माता मंदिर दतिया में रजक समाज की आयोजित बैठक में भाग लेंगे। शाम 4 बजे वार्ड क्रमांक 34 दिनारा रोड दतिया में स्मार्ट आंगनबाड़ी के उद्घाटन कार्यक्रम में भाग लेंगे। शाम 4.30 बजे नगर के वार्डो में डोर-टू-डोर भ्रमण करेंगे।
Published on:
25 Jun 2023 12:15 pm
बड़ी खबरें
View Allदतिया
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
