21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

20 पैसे प्रति यूनिट महंगी हुई बिजली, इन लोगों को मिलेगी भरपूर सब्सिडी

MP News: बिजली कंपनी द्वारा राहत प्रदान करते हुए गांव और शहरी उपभोक्ताओं को सब्सिडी स्कीम का लाभ जरूर दिया गया है।

2 min read
Google source verification
Electricity

Electricity

MP News: बिजली उपभोक्ताओं को अब विद्युत बिल के करंट का झटका लगेगा। बिजली कंपनी ने ने टैरिफ अप्रेल माह से बढ़ा दिया है। हालांकि बढ़े हुए टैरिफ के साथ अभी बिल उपभोक्ताओं को नहीं दिए गए हैं। उपभोक्ताओं को जब बढ़े हुए टैरिफ के बिल मिलेंगे तो उनकी जेब पर बोझ बढ़ जाएगा।

बढ़ा हुआ आएगा बिजली बिल

दरअसल आम उपभोक्ता के अलावा पंप संचालक किसानों के बिल में प्रति यूनिट 18 पैसे बढ़ाए गए हैं। व्यवसायिक गैर घरेलू कनेक्शनधारकों के बिल में प्रति यूनिट 20 पैसे बढ़ाए हैं। हालांकि जिन उपभोक्ताओं को सब्सिडी प्रदान की जा रही थी उसमें कटौती नहीं की गई है। अप्रैल माह के बिल के साथ बढ़े हुए टैरिफ की राशि बिल में जोड़ी जाएगी।

टैरिफ बढऩे के बाद जिले के कार्यालयों में टैरिफ का शेड्यूल जारी नहीं किया गया है। लिहाजा अप्रेल माह का बिल इस माह विलंब से उपभोक्ताओं को मिलेगा। बिजली कंपनी ने स्पष्ट किया है कि जितनी बिजली का उपयोग संबधित उपभोक्ता करता है उतना बिल उन्हें चुकाना होगा। हालांकि ये दरें विद्युत विनियामक आयोग के माध्यम से तय करने के उपरांत बढ़ाई गई हैं। जिसके आधार पर नई दरें लागू की गई हैं।

सब्सिडी स्कीम का लाभ मिलेगा

बिजली कंपनी द्वारा राहत प्रदान करते हुए गांव और शहरी उपभोक्ताओं को सब्सिडी स्कीम का लाभ जरूर दिया गया है। इसमें 150 यूनिट तक की राहत उन्हें मिलेगी। 30 दिन तक यदि रीडिंग 5 यूनिट प्रतिदिन के हिसाब से 150 यूनिट तक रही तो पूरा लाभ सब्सिडी का मिलेगा। यदि अधिक समय में रीडिंग ली जाती है और 36 दिन में लेने पर 180 तक भी रीडिंग होती हैं तो भी सब्सिडी स्कीम का लाभ मिल जाएगा। 27 से 36 दिन का रीडिंग लेने का सायकल कंपनी का कहता है।

ये भी पढ़ें: अलर्ट मोड पर रहेंगे अस्पताल, सभी अधिकारी-कर्मचारी, डॉक्टर नहीं छोड़ सकेंगे मुख्यालय

आम तौर पर यदि 150 यूनिट बिल की बात की जाए तो ओरिजनल बिल लगभग 1000 रुपए का बनेगा, जिसमें शहर एनर्जी 727.50 रु. फ्यूल कॉस्ट 51 रु., ड्यूटी 78 रु., फिक्स चार्ज 121 रुपए जुड़ेगा। कुल 977 रुपए 50 पैसे का बिल होगा, जिसमें 569 रुपए सब्सिडी के मिल जाएंगे। कुल बिल 408 रुपए का होगा, जो संबंधित उपभोक्ता को चुकाना होगा।

ओपी आर्य, एई विद्युत वितरण कंपनी शहर दतिया का कहना है कि सालाना कॉल की कीमतों में इजाफा हो रहा है जिसके चलते उपभोक्ताओं का टैरिफ भी बढ़ाना पड़ता है। बढ़ी हुई दरों से बिल जनरेट होना शुरू नहीं हुए हैं। हालांकि नया टैरिफ अप्रेल माह से लागू कर दिया गया है। महीने में 150 यूनिट तक का बिल आने पर सब्सिडी योजना का लाभ मिलता रहेगा।