20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दतिया में ऑनलाइन क्रिकेट सट्टा से फ्रॉड गैंग ने कमाए 3 करोड़

देशभर की तरह प्रदेश में भी ऑन लाइन फ्रॉड के केस तेजी से बढ़ रहे हैं। कई पढ़े लिखे युवकों के साथ ही कम पढ़े लिखे लोग भी इस काम में लगे हुए हैं। साइबर फ्राड के एक एक केस में ठग लाखों करोड़ों के वारे न्यारे कर लेते हैं। बिहार, झारखंड, हरियाणा, राजस्थान जैसे राज्यों में तो कुछ गांवों में बाकायदा गैंग बनाकर यह काम किया जा रहा है। अब ऐसा ही एक मामला दतिया में भी सामने आया है।

2 min read
Google source verification
datiaf.png

ऑन लाइन फ्रॉड

देशभर की तरह प्रदेश में भी ऑन लाइन फ्रॉड के केस तेजी से बढ़ रहे हैं। कई पढ़े लिखे युवकों के साथ ही कम पढ़े लिखे लोग भी इस काम में लगे हुए हैं। साइबर फ्राड के एक एक केस में ठग लाखों करोड़ों के वारे न्यारे कर लेते हैं। बिहार, झारखंड, हरियाणा, राजस्थान जैसे राज्यों में तो कुछ गांवों में बाकायदा गैंग बनाकर यह काम किया जा रहा है। अब ऐसा ही एक मामला दतिया में भी सामने आया है।

दतिया पुलिस ने बुधवार को कुछ ऐसा खुलासा किया कि हर कोई चौंक उठा। पुलिस ने बताया कि यहां ऑन लाइन फ्रॉड करने के लिए एक गेंग सक्रिय थी। पुलिस ने गैंग के 2 सदस्यों को गिरफ्तार भी किया है। इन दोनों आरोपियों से पूछताछ की जा रही है जिससे कुछ और सुराग मिलने की उम्मीद जताई जा रही है।

पुलिस ने जिस गैंग का भंडाफोड़ किया है वह अब तक कई करोड़ रुपए की ठगी कर चुकी है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों ने भी पूछताछ में इस बात का खुलासा किया है कि कई लोगों से ठगी की गई है। पुलिस के अनुसार ये आरोपी लोगों को शासकीय योजनाओं का लाभ दिलाने के नाम पर बैंक खाते खुलवाते थे। इन खातों के माध्यम से ठगी का काम किया जाता था।

बताया जा रहा है कि इन बैंक खातों में ऑनलाइन क्रिकेट बैटिंग में लगने वाले पैसों का ट्रांजेक्शन किया जा रहा था। पुलिस के अनुसार इन खातों में अब तक 3 करोड़ रुपयों का ट्रांजेक्शन हो चुका है। पुलिस ने आरोपियों से पूछताछ और जांच के बाद 80 लाख रुपए के बैंक खाते सीज भी कर दिए हैं। गिरफ्तार किए गए आरोपियों के पास से पुलिस ने 80 एटीएम कार्ड, कई सिम कार्ड, बैंक पासबुक सहित पीओएस और अन्य सामग्रियां जब्त की हैं।

20 सितंबर से चालू होगा देश का 'सबसे बड़ा भंडारा'

  • https://www.youtube.com/watch/mkIjnGxERck