
महाकाल लोक की तरह बनने जा रहा है भव्य पीताम्बरा लोक, जानें तैयारियां
बाबा महाकाल की नगरी उज्जैन में पिछले दिनों बने महाकाल लोक की तर्ज पर अब जल्द ही दतिया के पीताम्बरा मंदिर में भव्य पीतांबरा लोक बनने जा रहा है। इस संबंध में पर्यटन विभाग की ओर से पीतांबरा पीठ ट्रस्ट से करीब 8 से 10 हजार वर्ग फीट जमीन की मांग की गई है। बता दें कि, विभाग के प्रमुख सचिव शिव शेखर शुक्ला ने इस संबंध में दतिया कलेक्टर को पत्र लिखा है।
प्रसिद्ध शक्तिपीठ पर मां पीताम्बरा लोक के निर्माण के बाद देश-विदेश के श्रद्धालुओं को यहां तंत्र साधना के साथ अध्यात्म का अनूठा संगम देखने को मिलेगा। करीब ढाई करोड़ की लागत से बनने इस पीताम्बरा लोक की तैयारियां शुरू हो गई है। मध्य प्रदेश पर्यटन विभाग ने पीताम्बरा पीठ ट्रस्ट की सहमति से आठ से 10 हजार वर्ग फीट भूमि चिह्नित करने के लिए कलेक्टर को पत्र लिखा है।
सीएम शिवराज ने की थी घोषणा
दतिया गौरव दिवस यानी 24 अप्रैल को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पीताम्बरा लोक के निर्माण की घोषणा की थी। उन्होंने कहा था कि काशी में विश्वनाथ कॉरिडोर बना, उज्जैन में महाकाल महालोक बना है। अब माई की इच्छा है कि दतिया में पीताम्बरा माई महालोक बनेगा। पीताम्बरा लोक का निर्माण मंदिर ट्रस्ट, पीताम्बरा पीठ के सुझाव और सलाह के आधार पर किया जाएगा।
मां के कई स्वरुपों के होंगे एक साथ दर्शन
पीताम्बरा लोक में माई के एक साथ कई स्वरुपों की प्रतिमाओं के साथ दस महाविद्या, हरिद्रा गणेश, काल भैरव, बटुक भैरव, भगवान शिव, मां पीताम्बरा के प्रथम उपासक ऋषिमुनियों की प्रतिमाएं स्थापित होंगी। यही नहीं, इसके साथ उनके संबंध में जानकारियां भी अंकित की जाएंगी। ताकि श्रद्धालुओं को मां पीताम्बरा के विभिन्न रूपों के वर्णन समेत शास्त्रों के उल्लेख के आदार पर जानकारी प्राप्त हो सके।
पर्यटन बोर्ड कराएगा निर्माण
मध्य प्रदेश पर्यटन विभाग के प्रमुख सचिव शिव शेखर शुक्ला का कहना है कि, मां पीताम्बरा लोक के निर्माण में होने वाला खर्च मध्य प्रदेश शासन के अधीन आने वाला पर्यटन विभाग वहन करेगा। जिसके निर्माण के पश्चात इसके सुचारू संचालन तथा रख-रखाव की जिम्मेदारी मंदिर ट्रस्ट की होगी। वहीं, अपर कलेक्टर रूपेश उपाध्याय के अनुसार, भूमि चिह्नित करने को लेकर मंदिर के ट्रस्ट को पत्र भेजा गया है। ताकि निर्माण कार्य जल्द से जल्द पूरा किया जा सके।
क्या कहता है मंदिर प्रबंधन ?
वहीं, पीताम्बरा पीठ के व्यवस्थापक बीपी पाराशर का कहना है कि, पीताम्बरा पीठ मंदिर के आसपास भी काफी बड़ी जमीन मौजूद है। जमीन चिह्नित करने के संबंध में मंदिर ट्रस्ट ही निर्णय लेगा। ट्रस्ट के पदाधिकारी जल्द ही इसका अवलोकन कर प्रक्रिया को आगे बढ़ाएंगे।
Published on:
23 Jul 2023 03:33 pm
बड़ी खबरें
View Allदतिया
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
