31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Mahadev Mela : महादेव मेला कल से, सारेगामापा विनर हेमंत बृजवासी के साथ इन राइजिंग स्टार्स के गूंजेंगे सुर

Mahadev Mela in Ambah Datia MP : 15 मार्च से होने वाले जयश्वर महादेव मेला में सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम रहेगी...यहां होने वाले म्यूजिकल नाइट इवेंट राइजिंग स्टार के साथ ही इंडिया गोट टेलेंट फाइनलिस्ट और साबरी ब्रदर्स के सुरों से सजेगी...

less than 1 minute read
Google source verification
mahadev_mela_in_ambah_datia_musical_night_with_indiag_gottalent_rising_star_saregama_champions.jpg

Mahadev Mela in Ambah Datia MP : नगर पालिका अंबाह द्वारा 15 मार्च से होने वाले जयश्वर महादेव मेला में सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम रहेगी। कार्यक्रम नेहरू पार्क के पीछे बने विशाल रंगमंच पर होगा। नगर पालिका अध्यक्ष अंजली जैन ने बताया कि इस बार मेले में लाइटिंग विशेष आकर्षण का केंद्र होगी।

साथ ही लोगों के मनोरंजन के लिए वार्षिक मेला में 17 से 23 मार्च तक वृंदावन की प्रसिद्ध न्यू उदय कैला महारानी आदर्श रामलीला द्वारा भगवान श्रीराम लीला के जीवन पर आधारित रासलीला का मंचन किया जाएगा। 24 मार्च को स्थानीय कलाकारों द्वारा होली गायन होगा।

25 मार्च को गायक प्रदीप रंगीला लोकगीत गायन प्रस्तुत करेंगे। 26 से 30 मार्च तक श्री रामकृष्णकला अनुशरण मंडल स्वामी गोकुल प्रसाद रासाचार्य वृंदावन द्वारा भगवान श्रीकृष्ण के जीवन पर आधारित रासलीला का चित्रण किया जाएगा।

31 मार्च एवं एक अप्रैल को शादाब मास्टर फिरोजाबाद द्वारा हरदौल का भात प्रस्तुत किया जाएगा। 2 अप्रैल को सोनू दीवाना के लोकगीतो का गायन होगा। 3 अप्रैल को दिल्ली के प्रेम भाटिया ग्रुप द्वारा रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाएंगे।

4 अप्रैल को अखिल भारतीय कवि सअमेलन, 6 अप्रैल को भजन संध्या में सारेगामापा एवं राइजिंग स्टार विनर हेमंत ब्रजवासी भजनों की प्रस्तुति देंगे। वहीं 7 अप्रेल को अयूजिकल नाइट में इंडियन आइडल-14 के कलाकार मैथिली स्वामी एंड ग्रुप की प्रस्तुति होगी।

8 अप्रैल को सारेगामा 2019 के विनर एवं फाइनलिस्ट इंडिया गोट टैलेंट 2023 इशिता विश्वकर्मा रंगारंग प्रस्तुति देंगी। 9 अप्रैल को प्लेबैक सिंगर एवं इंडिया गॉट टैलेंट 2007 जीशान एवं फैजान साबरी ब्रदर्स के बीच कव्वाली मुकाबला पेश होगा।