
अपने ही कमरे में फांसी के फंदे पर झूलती मिली विवाहिता, ऐसे हुआ मामले का खुलासा
दतिया. मध्य प्रदेश के दतिया में शनिवार को एक विवाहित का शव फांसी के फंदे पर झूलता मिला है। विवाहिता ने अज्ञात कारणों के चलते घर के कमरे में लगे पंखे के कुंदे से रस्सी के फंदे से लटककर जान दे दी। घटना के बारे में जब परिजन को पता लगा तो उन्होंने इसकी सूचना इलाके के अंतर्गत आने वाले सिविल लाइन थाना पुलिस को दी। मौके पर पहुंचकर पुलिस ने शव को फंदे से उतारकर पंचनामा बनाया इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है।
आपको बता दें कि, सिरोल गांव की रहने वाले कल्याण सिंह यादव की 50 वर्षीय पत्नी कृष्णा देवी ने अज्ञात कारणों के चलते शुक्रवार की देर रात घर के कमरे में रस्सी से फांसी लगा ली, जिससे उसकी मौके पर ही मोत हो गई। घटना पता तब लगा जब शनिवार की सुबह काफी देर तक वो अपने कमरे से बाहर नहीं निकली। इसपर घर वालों ने जब कमरे का गेट ना खुलने पर किड़की की ओर से अंदर झांक कर देखा तो सामने नजारा देख कर हैरान रह गए। घर वालों की चीख पुकार मच गई।
मौत का कारण संदिग्ध
घर वालों की आवाजें सुनकर आस पड़ोस के लोग भी घर नें आ गए और इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मामले में पुलिस ने बताया कि, घटना का कारण अभी अज्ञात है। मृतका के पास से भी किसी तरह का सुसाइड नोट नहीं मिला है, जिससे मामले को संदिग्ध माना जा रहा है। फिलहाल, घर के लोग खुद को मृतका की मौत से अनजान बता रहे हैं। फिलहाल, पुलिस इस घटना को आत्महत्या के साथ साथ हत्या के एंगल से भी पड़ताल करने की बात कह रहे हैं।
अब राशन दुकान पर कम दाम पर मोबाइल डाटा भी मिलेगा, देखें वीडियो
Published on:
23 Jul 2022 03:00 pm
बड़ी खबरें
View Allदतिया
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
