
विधानसभा आम निर्वाचन 2023 के लिए दतिया जिले की तीनों विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में उम्मीदवारों द्वारा प्रस्तुत किये गए नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा (जांच)मंगलवार को सुबह 11 बजे से न्यू कलेक्ट्रेट दतिया में संबंधित रिटर्निग ऑफीसरों द्वारा भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त सामान्य प्रेक्षकगणों तथा उम्मीदवारों व उनके निर्वाचन अभिकर्ताओं की उपस्थिति में की गई।
दतिया जिले की सेंवढ़ा विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में नाम निर्देशन पत्रों की समीक्षा रिटर्निग ऑफीसर प्रतिज्ञा शर्मा और भाण्डेर(अ.जा.) विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के रिटर्निग ऑफीसर इकबाल मोहम्मद द्वारा की गई। इस दौरान सामान्य प्रेक्षक परिनिता सेवा एवं उम्मीदवार तथा उनके निर्वाचन अभिकर्ता आदि उपस्थित थे। इसी प्रकार दतिया विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में प्रस्तुत नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा रिटर्निग ऑफीसर ऋषि कुमार ङ्क्षसघई द्वारा सामान्य प्रेक्षक सी नागारानी एवं उम्मीदवार और निर्वाचन अभिकर्ता की उपस्थिति में की गई।
पांच फार्म निरस्त
मंगलवार को नाम निर्देशन पत्रों की जांच के दौरान कमी पाए जाने पर 5 प्रत्याशियों के फार्म निरस्त हुए हैं इनमें दतिया एवं सेंवढ़ा विघानसभा क्षेत्र में दो-दो तथा भांडेर विधानसभा क्षेत्र में एक प्रत्याशी नाम निर्देशन पत्र निरस्त किया गया।
47 उम्मीदवार बचे शेष
जांच के दौरान सेंवढ़ा विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में 21 के नामांकन पत्र शेष रहे। इसी प्रकार भाण्डेर 10 और दतिया के उम्मीदवारों में 16 के नाम निर्देशन पत्र शेष रहे। नाम निर्देशन पत्रों की जांच के बाद अब तीनों विधानसभा क्षेत्रों में कुल 47 उम्मीदवारों के नाम शेष बचे हैं।
कल तक नाम वापसी
नाम निर्देशन पत्रों की जांच के बाद अब दो दिन प्रत्याशी अपना नाम वापस ले सकेंगे। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 01 एवं 02 नवंबर तक उम्मीदवार अपने नाम वापस ले सकेंगे। 17 नवंबर को मतदान होगा तथा 03 दिसंबर को मतगणना होगी।
Updated on:
01 Nov 2023 12:02 pm
Published on:
01 Nov 2023 12:00 pm
बड़ी खबरें
View Allदतिया
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
