8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

MP Election 2023: सरकार बनने पर लागू होगी सरकारी कर्मियों की ओल्ड पेंशन स्कीम: दिग्विजय सिंह

कांग्रेस की सरकार बनते ही प्रदेश के कर्मचारियों के लिए ओल्डपेंशन स्कीम लागू की जाएगी। सरकारी कर्मचारी संविधान के दायरे में रहते हैं लेकिन,...

less than 1 minute read
Google source verification
digvijay_singh_datia_news.jpg

कांग्रेस की सरकार बनते ही प्रदेश के कर्मचारियों के लिए ओल्डपेंशन स्कीम लागू की जाएगी। सरकारी कर्मचारी संविधान के दायरे में रहते हैं, लेकिन यहां देखने को मिल रहा है कि कर्मचारियों को गुलाम बनाया जा रहा है। लोगों पर झूठे मुकदमे दर्ज कराए जा रहे हैं। ऐसे में चारों ओर से बदलाव की आवाज आ रही है। यह बात राज्यसभा सांसद दिग्वजय सिंह ने सोमवार दोपहर दतिया में आयोजित चुनावी आमसभा को संबोधित करते हुए कही।

सरकार के इशारे पर काम करने वालों के नाम हो रहे नोट
उन्होंने कहा 20 साल के शासनकाल में भाजपा के लोग अहंकारी हो गए हैं। पुलिस अधिकारी व कलेक्टर सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारी कर्मचारियों के नाम नोट किए जा रहे हैं जो सरकार के इशारे पर काम कर रहे हैं। राज्यसभा सांसद सिंह ने कहा कि दतिया जिले में ठेकेदारों से वसूली का काम किया जा रहा है। ऐसे में सडक़ों तथा अन्य निर्माण कार्यों की गुणवत्ता खराब है। क्षेत्र की सडक़ें इसका जीवंत उदाहरण हैं।

सत्तर परिवारों के लिए बना रहे नियम
उन्होंने कहा देश के 70 परिवार ऐसे हैं जिनके पास भारत के बजट के बराबर संपत्ति जमा हो गई है। उनको प्रधानमंत्री मोदी का समर्थन हैं। ऐसे में मोदी इन 70 परिवारों के लिए नीति व नियम बनाएंगे या गरीब परिवारों के लिए। दो साल में 25 लाख करोड़ का कर्जा माफ किया गया है इसमें किसी गरीब या किसान व व्यापारी का नहीं बल्कि बड़े उद्योग पतियों का कर्जा माफ किया गया है। ऐसे में अमीर और अमीर होता जा रहा है वहीं गरीब और गरीब होता जा रहा है।