21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

MP Tourism: महिलाओं को ई-रिक्शा की ट्रेनिंग, MP के इन Tourism Spot पर Tourist को कराएंगी सैर

ताकि ये महिलाएं यहां आने वाले टूरिस्ट को एक सुरक्षित माहौल मिल सकें। साथ ही टूरिस्ट स्पॉट्स पर महिला टूरिस्ट के लिए भी सेफ बनेंगे।

less than 1 minute read
Google source verification
demo_pic_e_rikshaw_training_for_women.jpg

एमपी की महिलाओं को मप्र टूरिज्म बोर्ड की ओर से ई रिक्शा की ट्रेनिंग दी जा रही है। यह ट्रेनिंग महिलाओं को इंडिपेंडेंट बनाकर अपना इंकम सोर्स बना सकें। ट्रैनिंग के बाद ये महिलाएं अपना ई रिक्शा खरीदें और खुद चलाएं। इन महिलाओं को बोर्ड की ओर से कुछ टूरिस्ट स्पॉट्स पर लगाया जाएगा। ताकि ये महिलाएं यहां आने वाले टूरिस्ट को एक सुरक्षित माहौल मिल सकें। साथ ही टूरिस्ट स्पॉट्स पर महिला टूरिस्ट के लिए भी सेफ बनेंगे।

अपर कलेक्टर रूपेश उपाध्याय ने महिला ई रिक्शा चालक प्रशिक्षण हरी झंडी दिखाकर शुरू करवाई। उन्होंने कहा कि चार ई-रिक्शा के माध्यम से 15 महिलाओं को ई-रिक्शा का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। यह प्रशिक्षण यातायात पार्क पुलिस लाइन के पीछे दोपहर दो बजे से शाम पांच बजे तक हर दिन दिया जा रहा है। प्रशिक्षण का यह कार्यक्रम अगले 30 दिन तक चलेगा।

अपर कलेक्टर रूपेश उपाध्याय का कहना है कि मप्र टूरिज्म बोर्ड भोपाल की ओर से दतिया में महिलाओं के लिए सुरक्षित टूरिस्ट स्पॉट की परियोजना शुरू की गई है। इसके जरिए महिलाओं को कौशल विकास की ऐसी गतिविधियों के लिए चिह्नित किया गया है। उनका कहना है कि रोजगार की संभावना सबसे ज्यादा दतिया में है। इसी को ध्यान में रखते हुए दतिया में महिला ई रिक्शा चालक का प्रशिक्षण शुरू किया गया है। ट्रेनिंग के बाद महिलाओं को बैंक से वित्तीय सहायता और अन्य सरकारी योजना का लाभ दिलाकर उन्हें ई-रिक्शा उपलब्ध करवाया जाएगा और ड्राइविंग लाइसेंस भी दिए जाएंगे। उन्होंने यह भी बताया कि महिलाओं को सुरक्षा गार्ड की ट्रेनिंग भी दी जाएगी।

ये भी पढ़ें :Raksha bandhan 2023: भद्रा की चिंता छोड़ें, इस शुभ मुहूर्त में श्री कृष्ण को अर्पित करें राखी, फिर भाई को बांधें रक्षासूत्र