23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

painful accident गणेश विसर्जन के दौरान बड़ी घटना, 4 बच्चों की डूबने से मौत

painful accident गणेश विसर्जन करते वक्त कुंड में गिर गए 8 बच्चे, 4 बच्चों की मौत, पसरा मातम।

2 min read
Google source verification
datia.jpg

painful accident दतिया से बड़ी खबर सामने आई है यहां गणेश विसर्जन के दौरान एक बड़ी घटना घटित हो गई जिसमें 4 बच्चों की मौत हो गई है। दर्दनाक हादसा सिविल लाइन थाना इलाके के निरावल-बिड़निया गांव के पास उस वक्त हुआ जब मंगलवार की शाम गांव के 40 लड़के-लड़कियां गणेश विसर्जन करने के लिए पहाड़ी के पास बने कुंड पर गए थे। इसी दौरान 8 बच्चे कुंड में डूबने लगे जिससे चीख पुकार मच गई। 4 बच्चों को तो स्थानीय लोगों ने मिलकर बचा लिया लेकिन 4 बच्चों की डूबने से मौत हो गई। जिनमें तीन बच्चियां व एक लड़का शामिल है।

गणेश विसर्जन के दौरान बड़ा हादसा
निरावल गांव के पास सिद्ध बाबा गुरु महाराज का मंदिर है यहीं पास में गुरैया पहाड़ी के पास एक कुंड बना हुआ है। मंगलवार की शाम गांव के करीब 40 लड़के -लड़कियां गणेश प्रतिमाओं का विसर्जन करने इस कुंड पर पहुंचे थे। इसी दौरान गहराई का अंदाजा न होने के कारण 8 लड़के-लड़कियां कुंड में डूबने लगे। मौके पर मौजूद दूसरे बच्चों ने साथियों को डूबता देख चीख पुकार मचाई तो पास ही मंदिर पर मौजूद प्रेम कुशवाहा और मंदिर के पुजारी राधेलाल महाराज दौड़कर वहां पहुंचे और अपनी जान की परवाह किए बगैर डूब रहे बच्चों मेमं से चार को बाहर निकाल लिया। हालांकि वो चार बच्चों को डूबने से नहीं बचा पाए जिससे उनकी मौत हो गई।

यह भी पढ़ें- बड़ा दावा : 'इस बार 25 हजार वोटों से चुनाव हारेंगे कैलाश विजयवर्गीय'

गांव में पसरा मातम
कुंड में डूबने से जिन बच्चों की मौत हुई है उनकी पहचान अंश पाल पिता ब्रजमोहन पाल, कृष्णा (18 साल) पुत्री राम हुजूर पाल, प्रतिज्ञा (12 साल) पुत्री जवाहर सिंह पाल और आस्था ( 15 साल) पुत्री रामपाल के तौर पर हुई है। जबकि सपना, ध्रुव और आशिकी पानी में डूबने से गंभीर हैं। उनका इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है। इस हृदय विदारक घटना के बाद गांव में मातम पसरा हुआ है।

देखें वीडियो- टिकट मिलने के बाद कैलाश विजयवर्गीय का बयान