15 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मध्य प्रदेश में आज से शुरु हुआ पल्स पोलियो अभियान, देखें आपके शहर की लिस्ट

-शुरु हुआ पल्स पोलियो अबियान-गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने अभियान का शुभारंभ-गृहमंत्री की अपील- 0 से 5 साल के बच्चों को दवा जरूर पिलाएं-जिले के 1 लाख 70 हजार बच्चों को पिलाई जाएगी दवा

2 min read
Google source verification
News

मध्य प्रदेश में आज से शुरु हुआ पल्स पोलियो अभियान, देखें आपके शहर की लिस्ट

दतिया. मध्य प्रदेश में रविवार यानी आज से पल्स पोलियो अभियान की शुरूआत कर दी गई है। प्रदेश के 16 जिले में 18 से 20 सितंबर तक अभियान चलाया जाएगा। मध्य प्रदेश के गृहमंत्री डॉक्टर नरोत्तम मिश्रा ने पल्स पोलियो अबियान की शुरुआत सूबे के दतिया से की। यहां सीएम ने जन्म से लेकर 5 साल तक के बच्चों को पोलियो की दवा पिलाकर सघन पल्स पोलियो अभियान के अतिरिक्त राउंड का शुभारंभ किया।


इस दौरान गृहमंत्री मिश्रा ने प्रदेशवासियों से अपील करते हुए कहा कि, वे अपने बच्चों को अतिरिक्त राउंड के तहत पोलियो की दवा जरूर पिलाएं। उन्होंने कहा कि, 0 से 5 साल तक का कोई भी बच्चा पोलियो की दवा पीने से वंचित न रहे।

यह भी पढ़ें- मध्य प्रदेश दौरे पर उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़, राज्यपाल और सीएम शिवराज ने किया स्वागत


दतिया में 1 लाख 70 बच्चों को पिलाई जाएगी दो बूंद जिंदगी की

इस मौके पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ वी के कुरेले ने बताया कि, अतिरिक्त राउंड के तहत जिले में 1 लाख 70 हजार बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाई जाएगी। इस मौके पर जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ डीके सोनी ने बताया कि, सीमावर्ती देश पाकिस्तान और अफगानिस्तान में पोलियो के प्रकरण सामने आने के कारण सघन पल्स पोलियो अभियान की तहत प्रदेश के 16 जिलों में अतिरिक्त राउंड संचालित करने का शासन ने निर्णय लिया है।

यह भी पढ़ें- 99 साल की लीज पर है भारत ! फिर हो जाएंगे गुलाम ?


मध्य प्रदेश के 16 जिलों में पल्स पोलियो अभियान

आपको बता दें कि, मध्य प्रदेश में आज से पल्स पोलियो अभियान की शुरूआत हुई है। प्रदेश के 16 जिले में 18 से 20 सितंबर तक अभियान चलाया जाएगा। जिन जिलों में पल्स पोलियो अभियान चलाया जा रहा है उनमें भिंड, भोपाल, छिंदवाड़ा, दतिया, ग्वालियर, इंदौर, कटनी, खरगोन मंदसौर, नरसिंहपुर, नीमच, निवाड़ी, सतना, शिवपुर, टीकमगढ़ और विदिशा जिला शामिल है। संबंधित जिलों में 0 से 5 साल तक के बच्चों को पोलियो ड्राप्स पिलाए जाएंगे।