11 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

संपदा 2.0 से लोग परेशान, तकनीकी दिक्कतों से अटक रही रजिस्ट्रियां, जमीन खरीदने और बेचने वाले परेशान

Sampada 2.0 software: मध्य प्रदेश के दतिया में जमीन बेचने और खरीदने वालों के लिए संपदा 2.0 सॉफ्टवेयर चिंता का सबब बन रहा है। जिला पंजीयक ने इस मामले में अपनी सफाई दी है।

2 min read
Google source verification

दतिया

image

Akash Dewani

Mar 10, 2025

registrations are getting stuck due to technical problems in Sampada 2.0 software in datia

Sampada 2.0 software: मध्य प्रदेश के दतिया जिला उप पंजीयक कार्यालय में संपत्ति खरीद-फरोख्त की रजिस्ट्रियां सर्वर डाउन होने के कारण लगातार प्रभावित हो रही हैं। क्रेता और विक्रेताओं को घंटों इंतजार के बाद भी रजिस्ट्री नहीं हो पा रही, जिससे वे मायूस होकर लौटने को मजबूर हैं।

सर्वर डाउन, रजिस्ट्री की प्रक्रिया ठप

संपदा 2.0 सॉफ्टवेयर लागू होने के बाद से जिला उप पंजीयक कार्यालय में रजिस्ट्री की प्रक्रिया प्रभावित हो रही है। सर्वर की समस्या के चलते ओटीपी वेरिफिकेशन बार-बार अटक रहा है, जिससे संपत्तियों की खरीद-फरोख्त की रजिस्ट्रियां बाधित हो रही हैं। वहीं, पॉवर ऑफ अटॉर्नी जैसे दस्तावेज पंजीकृत हो रहे हैं, लेकिन सबसे ज्यादा जरूरत भवन और भूमि की रजिस्ट्रियों की होती है, जो समय पर नहीं हो पा रही। 7 मार्च को सुबह से दोपहर 2 बजे तक सिर्फ 6 रजिस्ट्रियां हो पाईं, जबकि सामान्य दिनों में औसतन 25 से 30 रजिस्ट्रियां होती हैं। लोगों को दिनभर इंतजार के बाद भी खाली हाथ लौटना पड़ा।

यह भी पढ़े- 1193 करोड़ में अंतिम बोली, चार समूह में बंटे काउंटर, इस बार नीलामी से 120 करोड़ ज्यादा कमाएगी सरकार

तकनीकी खामियों से जूझ रहे लोग

संपदा 2.0 सॉफ्टवेयर के तहत रजिस्ट्रियों के लिए आधार से लिंक मोबाइल नंबर पर ओटीपी भेजी जाती है। यदि मोबाइल नंबर लिंक नहीं है, तो प्रक्रिया अधूरी रह जाती है। खासतौर पर ग्रामीण और सामान्य वर्ग के लोग इस नई प्रक्रिया को समझने में कठिनाई महसूस कर रहे हैं।

रजिस्ट्री न होने से लोगों को परेशानी

केस-1
शहर के ठंडी सड़क निवासी हृदेश कुमार ने बताया कि उन्होंने चार से पांच घंटे बर्बाद किए, फिर भी उनकी रजिस्ट्री नहीं हो पाई। उनके जैसे कई लोग शाम तक इंतजार के बाद भी निराश लौट गए।

केस-2
चूनगर फाटक निवासी मंशाराम सिंह ने कहा कि उन्हें प्लॉट की रजिस्ट्री करानी थी, लेकिन सर्वर डाउन होने से काम नहीं हो पाया। इससे उनके अन्य जरूरी काम भी अटक गए, जिससे उन्हें आर्थिक नुकसान उठाना पड़ा।

यह भी पढ़े-Pithampur: यूका के कचरे का आज से तीसरे ट्रायल, 270 किलो प्रति घंटे की दर से निष्पादन

संपदा 2.0 से जुड़ी समस्याएं

दतिया जिले में संपदा 2.0 सॉफ्टवेयर नवंबर 2024 से लागू किया गया था। हालांकि, चार महीने बीत जाने के बाद भी यह प्रणाली प्रभावी तरीके से काम नहीं कर रही। इस नई व्यवस्था को पारदर्शिता बढ़ाने और डिजिटल प्रक्रिया को सुगम बनाने के लिए लागू किया गया था, लेकिन तकनीकी दिक्कतों के कारण यह लोगों के लिए परेशानी का सबब बन रही है।

जिला पंजीयक ने दी सफाई

जिला पंजीयक देवेंद्र पुरोहित ने कहा कि संपदा 2.0 में कुछ तकनीकी समस्याएं आ रही हैं, जिन्हें जल्द ही दूर किया जाएगा। सर्वर की समस्या हल करने और प्रक्रिया को सुचारू बनाने के लिए सुधार जारी हैं।