27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मां को दूसरे व्यक्ति के साथ होटल में खाना खाते देख, बेटे ने कर दिया बड़ा कांड

महिला-पुरुष जैसे ही होटल से खाना खाकर बाहर निकले बेटे ने कर दिया हमला...

2 min read
Google source verification
datia.jpg

दतिया. दतिया के कोतवाली थाना इलाके के राजगढ़ चौराहे पर उस वक्त हंगामा हो गया जब एक युवक ने एक होटल के बाहर एक व्यक्ति पर हेलमेट से हमला कर दिया। हेलमेट लगने से व्यक्ति का सिर फूट गया है और उसने युवक के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज करा दी है। पीड़ित व्यक्ति दतिया की भारतीय स्टेट बैंक की शाखा का गार्ड है। जिसके साथ युवक ने मारपीट भी की है।

मां के साथ खाना खाते देख किया हमला
बताया जा रहा है कि बैंक गार्ड धर्मेन्द्र नागर राजगढ़ चौराहा पर स्थित एक होटल में एक महिला के साथ खाना खा रहा था। तभी वहां पर उस महिला का बेटा आ गया और उसने मां को धर्मेन्द्र के साथ खाना खाते देख लिया। मां को दूसरे शख्स के साथ देख युवक का पारा इस कदर चढ़ा कि वो मां के साथ मौजूद शख्स यानि धर्मेन्द्र का होटल से बाहर आने का इंतजार करने लगा। जैसे ही धर्मेन्द्र होटल से बाहर निकला तो युवक ने उस पर हेलमेट से सिर पर हमला कर दिया और मारपीट की। हेलमेट लगने से धर्मेन्द्र के सिर में चोट आई है वो लहूलुहान हालत में पुलिस थाने पहुंचा और शिकायत दर्ज कराई।

यह भी पढ़ें- अमरकंटक में चमत्कार ! शिवलिंग से आकर लिपट गया बड़ा भारी सांप, देखें वीडियो


पीड़ित बोला- बिना वजह किया हमला
इस मामले में पीड़ित धर्मेन्द्र नागर का कहना है कि उसे खुद ये समझ में नहीं आ रहा है कि आखिरकार युवक ने उस पर हमला क्यों किया। धर्मेन्द्र का कहना है वो तो युवक को पहचानता भी नहीं है और वो सिर्फ होटल में बैठकर खाना खा रहा था जैसे ही बाहर निकला युवक ने उस पर हमला कर मारपीट शुरु कर दी। पुलिस ने पीड़ित धर्मेन्द्र की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच में ले लिया है।

देखें वीडियो- शादी में दोस्तों ने दूल्हा-दुल्हन के साथ की ऐसी शरारत, देखकर नहीं रोक पाएंगे हंसी