6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

लग्जरी कार समेत 40 लाख की स्मैक बरामद, चार नशे के सौदागर चढ़े पुलिस के हत्थे

सिकंदरा थाना इलाके में अवैध मादक पदार्थ स्मैक की खरीद-फरोख्त ( illegal drugs racket ) व सेवन करने के मामले में पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से 468 ग्राम स्मैक बरामद ( illegal drugs seized in dausa ) की है। पुलिस ( dausa police ) के अनुसार बरामद स्मैक की बाजार में कीमत करीब 40 लाख रुपए है।

2 min read
Google source verification

दौसा

image

Abdul Bari

Oct 07, 2019

40 lakhs smack recovered in dausa : Smack smuggling: Smuggler arrested

40 lakhs smack recovered in dausa : Smack smuggling: Smuggler arrested

दौसा.
सिकंदरा थाना इलाके में अवैध मादक पदार्थ स्मैक की खरीद-फरोख्त ( illegal drugs racket ) व सेवन करने के मामले में पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से 468 ग्राम स्मैक बरामद ( illegal drugs seized in dausa ) की है। पुलिस ( dausa police ) के अनुसार बरामद स्मैक की बाजार में कीमत करीब 40 लाख रुपए है।

खबर का असर...

राजस्थान पत्रिका में 29 सितम्बर के अंक में 'नशे की जद में युवा, बर्बादी के कगार पर परिवार' शीर्षक से खबर प्रकाशित होते ही पुलिस महकमे में हड़कम्प मच गया। पुलिस महानिरीक जयपुर रैंज एस. सेंगाथिर के निर्देश पर पुलिस अधीक्षक प्रहलादसिंह कृष्णियां ने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनिल सिंह चौहान व पुलिस उपाधीक्षक सुरेश मीना के सुपरविजन में विशेष टीम का गठन सिकंदरा थाना प्रभारी राजपाल सिंह के नेतृत्व में किया।


इन्हें किया गिरफ्तार ( dausa crime news )

टीम ने टोल प्लाजा के पास एक स्टोन मार्ट के पीछे कोटा निवासी भरत अरोड़ा, सिकंदरा थाने के बासड़ा गांव निवासी फतेहसिंह गुर्जर, गिरधारी की ढाणी निवासी प्रभुदयाल सैनी व सिकंदरा गांव निवासी कमलेश जांगिड़ को गिरफ्तार किया। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि भरत अरोड़ा ( smack smuggler ) के कब्जे से 393 ग्राम व फतेहसिंह के कब्जे से 75 ग्राम स्मैक बरामद ( police seized illegal drugs ) की है।


दो कछुए भी मिले

थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपियों के कब्जे से एक लग्जरी कार बरामद की है, उसमें दुर्लभ प्रजाति के दो कछुए भी मिले हैं। पूछताछ कर पता लगाया जा रहा है कि अवैध रूप से स्मैक रखने वाले आरोपी कछुओं को क्या काम लेते थे।

आदतन आरोपी है अरोड़ा

पुलिस ने बताया कि भरत अरोड़ा के खिलाफ विभिन्न मामलों के करीब पन्द्रह- सोलह मामले दर्ज हैं। उसको अब से पहले भी 10 वर्ष की सजा सुनाई जा चुकी थी, लेकिन जमानत होने के बाद वह बाहर आ गया और फिर उसने अपराध करना शुरू कर दिया।


सिकंदरा को इसलिए चुना

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने बताया कि सिकंदरा नेशनल हाइवे पर है। यहां पर स्टोन मार्केट की वजह से मजदूर वर्ग के लोग अधिक हैं और बाहर से भी व्यापारी आते हैं। यही कारण है कि अरोड़ा ने स्मैक के धंधे के लिए सिकंदरा को चुना।


पुलिस टीम में ये थे शामिल

सिकंदरा थाना प्रभारी के नेतृत्व में साइबर सैल प्रभारी लालसिंह, पुलिसकर्मी प्रदीप सिंह, नागपाल, अजय, बलबीर, सुरज्ञान सिंह, कमल सिंह व रामसिंह को टीम में शामिल थे।

यह खबरें भी पढ़ें...


इंसानी खून के प्यासे हो चुके टाइगर को मिली 'सजा', अब रणथम्भोर से सीधे जाएगा 'सलाखों के पीछे'


पत्नी के सामने हुई पति की बेइज्जती, गुस्से में आकर कंट्रोल रूम को दी झूठी सूचना, आनन-फानन में पुलिस ने कर दी नाकाबंदी

व्हाट्सप्प पर युवती के पास आ रहे थे अश्लील मैसेज, पीड़िता ने पुलिस को दे दिए मोबाइल नंबर, जांच हुई तो निकला ये माजरा