9 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Rajasthan Crime News: दौसा में हाईवे पर बंदूक दिखाकर दिनदहाड़े 50 लाख की लूट, पुलिस महकमे में मचा हड़कंप

Dausa Robbery Case: राजस्थान के दौसा जिले में राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-21 पर दिनदहाड़े अपहरण कर 50 लाख रुपए से अधिक की नकदी लूटकर ले जाने का मामला सामने आया है।

2 min read
Google source verification

दौसा

image

Anil Prajapat

Jan 12, 2025

Dausa-Robbery-Case

Dausa Robbery Case: मानपुर। राजस्थान के दौसा जिले में राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-21 पर दिनदहाड़े अपहरण कर 50 लाख रुपए से अधिक की नकदी लूटकर ले जाने का मामला सामने आया है। राजमार्ग पर हुई लाखों रुपए की लूट के मामले की सूचना के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। पुलिस ने नाकाबंदी करवाकर बदमाशों की तलाशी शुरू कर दी है। दौसा से भी डीएसटी टीम थाने पहुंचकर बदमाशों की तलाश में जुट गई है।

राजमार्ग पर हुई लाखों रुपए की लूट के मामले की सूचना के बाद बंदूक दिखाकर हाईवे पर दिनदहाड़े 50 लाख रुपए की लूट मच गया। पुलिस ने नाकाबंदी करवाकर बदमाशों की तलाशी शुरू कर दी है। दौसा से भी डीएसटी टीम थाने पहुंचकर बदमाशों की तलाश में जुट गई है।

थाना प्रभारी सुरेश कुमार ने बताया कि दो जने मानपुर चौराहे पर कचौरी खाकर कार से जयपुर के लिए रवाना हुए थे। तभी कार सवार तीन बदमाशों ने उनका पीछा कर सीकरी मोड़ के पास कार को रुकवा ली। उसके बाद दो बदमाश कार में बैठकर वापस भरतपुर की ओर लेकर रवाना हो गए। उसके बाद मानपुर चौराहे से कुछ दूरी पर एक जने को पटक गए। कार चालक को बालाजी मोड़ के पास पटककर कार व नकदी को लेकर फरार हो गए। सूचना पर पुलिस ने नाकाबंदी करवाई तथा दौसा से डीएसटी टीम को बुलाया गया।

पुलिस ने लूट के मामले को गंभीरता से लेते हुए डीएसटी सहित चार टीमों का गठन किया गया। बदमाशों की तलाशी में टीमों को अलग-अलग दिशाओं में भेजा गया है। पुलिस राजमार्ग पर लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेजे भी देख रहीं हैं। बदमाशों की तलाशी जारी है। कार चालक बलवीर सिंह व मुनीम बृजमोहन से भी पूछताछ की जा रही है।

प्रोपर्टी के लिए नकदी लेकर रवाना हुए थे कार चालक व मुनीम

पीड़ित विष्णु कुमार ने बताया कि उनका सोंख उत्तर प्रदेश में प्रोपर्टी व कंस्ट्रक्शन का काम है। जयपुर में एक प्रोपर्टी को लेकर फर्म के मुनीम बृजमोहन व चालक बलवीर सिंह को 50 लाख रुपए अधिक की नकदी लेकर कार से रवाना किया था। करीब दस बजे चालक ने मानपुर चौराहे पर थोड़ी देर रुककर जयपुर के लिए रवाना हो गए।

उसके बाद कुछ दूरी पर कार के आगे बदमाशों ने ओवरटेक कर कार को रूकवा लिया। उसके बाद दो जने कार में बैठ गए और बंदूक़ दिखाकर चालक व मुनीम को कार सहित वापस भरतपुर की ओर लेकर रवाना हो गए। मानपुर चौराहे से कुछ दूरी मुनीम बृजमोहन को पटक गए। उसके बाद बालाजी मोड़ के पास कार चालक बलवीर सिंह को पटककर लाखों रुपए की नकदी व कार को लेकर फरार हो गए।

यह भी पढ़ें: राजस्थान में एक साथ 10 डॉक्टरों के HIV पॉजिटिव होने का मैसेज वायरल, हड़कंप मचा तो अस्पताल प्रशासन ने दी ये सफाई

चार टीमें बनाई

राष्ट्रीय राजमार्ग पर लूट की घटना को लेकर पुलिस ने दौसा से डीएसटी टीम को बुलाया गया है। थाना प्रभारी सुरेश कुमार ने बताया कि लूट की घटना को लेकर पुलिस ने डीएसटी सहित चार टीमें बनाई गई है। जिनको अलग-अलग स्थानों पर भेजा गया है। पुलिस कार चालक व फर्म के मुनीम को लेकर थाने ले आई हैं। उनसे पुलिस गहन पूछताछ कर रही है। पूरे घटनाक्रम की जानकारी जुटा रही है।

यह भी पढ़ें: राजस्थान में यहां जमकर ओलावृष्टि, चंद मिनटों में ही बिछ गई ओलों की सफेद चादर, किसान बोले-हम बर्बाद हो गए