7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Rajasthan: राशन की दुकानों में मॉल की तर्ज पर खुलेंगे अन्नपूर्णा भंडार, विक्रेताओं से मांगे आवेदन, जानें क्या होगी पात्रता ?

Annapurna Bhandar Application Process: सूत्रों के मुताबिक राज्य में में करीब 5 हजार एवं एवं दौसा जिले में 159 अन्नपूर्णा भंडार खोले जाएंगे। जिसमें प्रथम चरण में 25 फीसदी अन्नपूर्णा भंडार को चालू किया जाएगा।

3 min read
Google source verification

दौसा

image

Akshita Deora

Jun 28, 2025

AI जनरेटेड प्रतीकात्मक तस्वीर

Dausa News: यदि सब कुछ ठीक रहा तो आने वाले दिनों में राशन की दुकानों पर मॉल की तर्ज पर अन्नपूर्णा भंडार खोले जाएंगे। जिससे राशन विक्रेताओं को भी रोजगार मिलने से आर्थिक संबल मिल सकेगा। इसको लेकर राशन विक्रेता से आवेदन मांगे जा रहे हैं। सूत्रों के मुताबिक राज्य में में करीब 5 हजार एवं एवं दौसा जिले में 159 अन्नपूर्णा भंडार खोले जाएंगे। जिसमें प्रथम चरण में 25 फीसदी अन्नपूर्णा भंडार को चालू किया जाएगा। जिसको लेकर रसद विभाग एवं खाद्य निगम अन्नपूर्णा भंडार चालू करने की तैयारी में जुटा हुआ है।

हालांकि इन भंडारों के सुचारू संचालन होने पर आवंटित सभी जगहों पर भी अन्नपूर्णा भंडार खोलने के साथ ही संख्या भी बढ़ाई जाएगी। इससे ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को भी स्थानीय स्तर पर रोजमर्रा का सामान खरीदने की सुविधा मिल सकेगी। फिलहाल तो राशन विक्रेता महीने में कुछ दिन ही सामग्री वितरण करते हैं। इसके बाद फ्री रहते हैं, लेकिन अब अन्नपूर्णा भंडार चालू होने से रोजगार मिलने के साथ ही आर्थिक संबल भी मिल सकेगा। इसको लेकर सरकार ने बजट में भी घोषणा की थी। अब राशन विक्रेता भी अन्नपुर्णा भंडार खोलने के लिए आवेदन भी करने लगे हैं। हालांकि सप्लाई कब से शुरू होगी और कब तक संचालन शुरू होगा। इसको लेकर राज्य स्तर पर योजना बनाकर बृहद स्तर पर तैयारी की जा रही हैं।

यह भी पढ़ें : PM Kisan Samman Nidhi: राजस्‍थान के 76 लाख से अधिक क‍िसानों के खातों में डाले जाएंगे करोड़ों रुपए, जानिए कब आएगी किस्त

जून माह में हुआ 53 हजार 868 क्विंटल गेहूं का आवंटन

रसद विभाग सूत्रों के मुताबिक दौसा जिले के लिए कुल 53 हजार 868 क्विंटल गेहूं का आवंटन हुआ है। इसमें से 53270 क्विंटल गेहूं का उठाव हुआ है। जबकि 50667 क्विंटल गेहूं का वितरण हुआ है। इसी कड़ी में रूरल क्षेत्र में बैजूपाड़ा के लिए 3312 क्विंटल, बांदीकुई 4574, बसवा 2983, दौसा 5054, लालसोट 6108, लवाण 2417, महुवा 5954, नांगल राजावतान 3977, रामगढ़ पचवारा 3372, सिकंदरा 3945, सिकराय 883 एवं अरबन क्षेत्र में बसवा 757, भांडारोज 707, दौसा 1730, लालसोट 1112, लवाण 551, महुवा 686, मण्डावर 433, रामगढ़ पचवारा 261 एवं सिकराय 288 क्विंटल गेहूं का आवंटन हुआ है। (ग्रामीण)

जानें क्या होगी पात्रता

अन्नपुर्णा भंडार के लिए 10 बाई 20 फीट की दुकान एवं आगे 30 फीट का रोड पार्किंग के लिए होना चाहिए। यदि घर की दुकान नहीं हैं तो किराए पर भी ले सकते हैं। खाद्य निगम की ओर से ही रजिस्ट्रेशन किए जा रहे हैं। जिसमें ढाई हजार रुपए शुल्क लिया जाएगा। जो कि रिफंडेबल होगा। राशन विक्रेता के पास लगाने के लिए पैसा नहीं है तो लॉन भी ले सकता हैं। प्रथम चरण में 25 फीसदी भंडार खोले जाएंगे। हालांकि अभी सूची नहीं आई है कि अन्नपूर्णा भंडार पर कितने प्रोडक्ट मिलेंगे। राज्य स्तर पर ही सामान सप्लाई के टेंडर होंगे।

मोहनलाल देव , जिला रसद अधिकारी दौसा

पहले राज्य सरकार की ओर से राशन की दुकानों पर तेल, मिर्च, हल्दी, नमक सहित अन्य सामान भी वितरण किया जाता था। इसके अलावा गरीब तबके के लोगों को चीनी का भी वितरण किया जाता था, लेकिन लंबे समय से चीनी का आवंटन नहीं होने से अब खाद्य सुरक्षा योजना में शामिल लोगों की पहुंच से चीनी की मिठास भी दूर हो चुकी है। अब मात्र राशन विक्रेताओं के पास मात्र गेहूं का वितरण करने का कार्य बचा है। जिसका कमीशन भी 5 से 6 माह में एक बार मिलता है। इससे उनका घर खर्च चलाना मुश्किल हो रहा है। ऐसे में सरकार की ओर से अब अन्नपूर्णा भंडार चालू कर रोजगार देने का प्रयास किया जा रहा है।

पहले भी खुले थे

राज्य सरकार की ओर से वर्ष 2015 में भी अन्नपूर्णा भंडार खोले गए थे, लेकिन इन पर बाजार से महंगी दर सामान मिलने एवं समय पर आपूर्ति नहीं होने से धीरे धीरे सभी अन्नपूर्णा भंडार बंद हो गए। समय पर सामान नहीं मिलने से ग्राहकों को इनसे मोह भंग हो गया और आख़िर में अन्नपूर्णा बंद हो गए। अब बदलाव के साथ सरकार नए सिरे से तैयारी कर सर्वसुविधा युक्त एवं उचित मूल्य पर आमजन को सामान मुहैया कराने की योजना बना रही है। (ग्रामीण)