20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रिहायशी मकान में चल रहा था देह व्यापार, इस हाल में पुलिस ने तीन महिलाओं सहित छह को दबोचा

महुवा कस्बे के भरतपुर रोड और मंडावर रोड के बीच एक रिहायशी मकान में चल रहे देह व्यापार की सूचना पर पुलिस टीम ने पहुंचकर छापामार कार्रवाई की।

less than 1 minute read
Google source verification

दौसा

image

kamlesh sharma

Feb 11, 2025

महुवा कस्बे के भरतपुर रोड और मंडावर रोड के बीच एक रिहायशी मकान में चल रहे देह व्यापार की सूचना पर पुलिस टीम ने पहुंचकर छापामार कार्रवाई की। उक्त मकान में अनैतिक देह व्यापार करते तीन महिला सहित छह युवकों को गिरफ्तार कर लिया। दबिश के दौरान बड़ी संख्या में लोग मकान के आसपास एकत्रित हो गए।

पुलिस उपाधीक्षक रमेशचंद तिवारी ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से उक्त रिहायशी मकान में चल रहे अनैतिक देह व्यापार की शिकायत मिल रही थी। इसका सत्यापन कराकर एक पुलिसकर्मी को बोगस ग्राहक बनाकर मकान में भेजा और जैसे ही ग्राहक बने पुलिसकर्मी ने मकान में पहुंचकर महिला से बातचीत की। तभी टीम ने इशारा मिलते ही मकान में छापामार कार्रवाई को अंजाम दे दिया।

यह भी पढ़ें : महिला ने कहा- तू इतना क्यों झिझक रहा है… राजस्थान के इस शहर में पार्क में खुलेआम चल रहा देह व्यापार

इस दौरान महिला पुलिस भी साथ रही। डीएसपी ने बताया कि मकान में मौजूद मनोज निवासी पाखर, अजय गुर्जर महुवा एवं मनोज निवासी खोंचपुरी को तीन महिलाओं के साथ गिरफ्तार कर लिया। पुलिस आरोपियों से पूछताछ करने में जुटी हुई है। पूछताछ में इनसे अनैतिक देह व्यापार में लिप्त अन्य लोगों के नाम भी उजागर होने की संभावना है। इस कार्रवाई की जानकारी मिलते ही मुख्य मार्ग पर भी लोगों की भीड़ जमा हो गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

टीम में ये रहे शामिल

महुवा में अनैतिक देह व्यापार को लेकर हुई कार्रवाई के दौरान हेड कांस्टेबल रामदेव, देवीसिंह, रविंद्र शर्मा, जलसिंह, नरेश, दीवान सिंह, अवनीश, गौरीशंकर, राजेश, बलवान सिंह, हुकम सिंह, उम्मेदी लाल, महिला कांस्टेबल माया देवी, कमलेश देवी आदि शामिल रहे।