सांप को देखकर लक्ष्मी की सांसें फूल गई। पूजा मंदिर में सांप मिलने की सूचना ग्रामीणों में फैली गई। मौकै पर ग्रामीणों की भीड़ लग गई। ग्रामीणों ने वन विभाग के अधिकारियों को सूचना दी। लेकिन देर शाम तक वन विभाग के अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचें। जिससे ग्रामीणों में वन विभाग के खिलाफ नाराजगी जताई है। सूचना के बाद भी अधिकारी मौके पर नहीं पहुंच रहे। ग्रामीणों में कोबरा सांप मिलने को लेकर भय बना हुआ है।
मरियाड़ा गांव की बैरवा ढ़ाणी निवासी सुनील बैरवा ने बताया कि ढ़ाणी में राजू बैरवा के घर में करीब 5 फीट लंबा कोबरा पूजा के मंदिर में कुंडली मारकर बैठा हुआ मिला। दोपहर करीब 2 बजे राजू की पत्नी लक्ष्मी देवी ने जैसे कमरे के दरवाजे खोला तो सामने सांप बैठा हुआ मिला। मंदिर में सांप को देखकर उनके होश उड़ गए। काले रंग का कोबरा सांप महिला को देखते ही फुफकार जिससे उनकी चीख निकल गई। सांप महिला को देखकर मंदिर के पीछे जाकर बैठ गया। घर के अंदर सांप होने और महिला की चीख सुनकर परिवार के दूसरे सदस्यों की भी नींद उड़ गई।