2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दुर्घटनाग्रस्त होते-होते बच गई अजमेर-हरिद्वार मेल एक्सप्रेस

दौसा-बांदीकुई रेल मार्ग पर रेलवे लाइन में हुआ फ्रेक्चर

2 min read
Google source verification
Train

बांदीकुई. दौसा-बांदीकुई रेल मार्ग पर अरनिया-कोलवा के बीच सोमवार रात रेलवे डाउन ट्रेक में फ्रेक्चर हो गया। घटना का पता गेटमैन को लगा। इसकी सूचना स्थानीय रेल प्रशासन को दी गई। जहां फ्रेक्चर वाले स्थान पर लकड़ी का गुटका लगाकर ट्रेनों को धीमी गति से कॉशन ऑर्डर देकर गुजारा गया। मंगलवार तड़के रेलवे ट्रेक की मरम्मत की गई।
जानकारी के अनुसार रात करीब सवा बारह बजे अजमेर-हरिद्वार मेल एक्सप्रेस आ रही थी कि फाटक के समीप अचानक ट्रेक पर कोई जानवर आ गया। ऐसे में ट्रेन को रोक दिया गया।

गाड़ी ठहरने पर गेटमैन मौके की ओर जाने लगा तो उसे रेलवे लाइन में फ्रेक्चर दिखाई दिया। इस पर ट्रेन को कुछ देर के लिए रोक दिया गया और रेलकर्मियों ने मौके पर पहुंचकर मरम्मत कर ट्रेनों को धीमी गति से गुजारा। खास बात यह है कि दिन में तापमान अधिक होने एवं रात को ठण्ड पडऩे से पटरियां सिकुड़ती हैं। ऐसे में पटरियां सिकुडऩे पर फ्रेक्चर हो जाते हैं। ज्यादातर फ्रेक्चर सर्दी के समय होते हैं।

हालांकि फ्रेक्चर रोकने के लिए रेलवे की ओर से ज्वाइंटों पर जोगल प्लेटे लगा दी गई हैं, जो फ्रेक्चर होने पर रेलवे लाइन को खिसकने से रोकती हैं। इससे हादसे से भी बचा जा सकता है। उल्लेखनीय है कि इससे पहले गत दिवस बांदीकुई-अलवर रेल मार्ग पर भी एफसीआई गोदाम के समीप रेलवे लाइन में फ्रेक्चर हो चुका है।

त्योहार के सीजन में गड़बड़ाया टे्रनों का संचालन


दौसा. दीपावली पर रेलवे स्टेशन एवं रोडवेज बस स्टैण्ड पर यात्रियों की खासी आवाजाही रही, लेकिन ट्रेनों के देरी से आने के कारण यात्रियों को परेशानी झेलनी पड़ी। मंगलवार को वाराणासी-जोधपुर मरुधर एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय सुबह 10.52 से 11 घण्टे की देरी से, बरेली-न्युभूज 8 घण्टे, जोधपुर-वाराणासी 7 घण्टे, न्युभूज बरेली 12 घण्टे की देरी से चल रही थी। इसके अलावा अन्य कई टे्रन भी देरी से होने के कारण यात्रियों को गंतव्य तक पहुंचने में परेशानी हुई। सोमवार को जम्मूतवी-अजमेर एक्सप्रेस टे्रन को निरस्त करना पड़ा।