8 जुलाई 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

Bandikui-Jaipur Expressway: महापंचायत को किया धरने में तब्दील, सरकार को 5 दिन का अल्टीमेटम, 1 की मौत

ग्रामीणों ने कहा कि जब तक हाईवे से कनेक्टिविटी की मांग पूरी नहीं होगी, तब तक आंदोलन जारी रहेगा। एक्सप्रेस-वे को चालू नहीं होने दिया जाएगा।

दौसा

Rakesh Mishra

Jun 09, 2025

Bandikui-Jaipur Expressway
महापंचायत में शामिल लोग। (फोटो-पत्रिका)

राजस्थान के बांदीकुई-जयपुर एक्सप्रेस वे पर कट निकालकर (कनेक्टिविटी) बांदीकुई के गांवों को जोड़ने की मांग को लेकर श्यामसिंहपुरा-द्वारापुरा के मध्य पुलिया के पास महापंचायत हुई। इसमें आसपास क्षेत्र के सैकड़ों ग्रामीण पहुंचे। ग्रामीणों ने कहा कि जब तक हाईवे से कनेक्टिविटी की मांग पूरी नहीं होगी, तब तक आंदोलन जारी रहेगा। एक्सप्रेस-वे को चालू नहीं होने दिया जाएगा।

इंटरचेंज संघर्ष समिति ने ग्रामीणों की मांग पर महापंचायत को अनिश्चितकालीन धरने में तब्दील कर दिया है। इस दौरान कैलाश शर्मा (65) निवासी द्वारापुरा की तबीयत बिगड़ गई। धरनास्थल से उन्हें बांदीकुई ले जाया गया। जहां से जयपुर रेफर किया गया, लेकिन उनकी मौत हो गई। इससे माहौल गमजदा हो गया।

यह वीडियो भी देखें

पांच दिन का अल्टीमेटम

संघर्ष समिति सदस्यों ने कहा कि यदि प्रशासन ने उनकी बात नहीं मानी तो पांच दिन बाद दौसा कलक्ट्रेट का घेराव कर एक्सप्रेस हाईवे को जाम किया जाएगा। ग्रामीणों ने बताया कि बांदीकुई से जयपुर रिंग रोड को दिल्ली मुंबई एक्सप्रेस से जोड़ने के लिए एनएच फोर सी का निर्माण किया गया है, लेकिन यहां बांदीकुई क्षेत्र में कट नहीं दिया गया है। इतना ही नहीं, ग्रामीणों ने कहा कि वे किसी भी हालत में जयपुर-बांदीकुई लिंक एक्सप्रेस वे का लोकार्पण भी नहीं होने देंगे।

यह भी पढ़ें- जयपुर से दिल्ली के बीच एक्सप्रेस-वे से सफर करना है तो 680 रुपए से ज्यादा टोल देना होगा !