10 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Dausa: शादी के दो दिन बाद दुल्हन रफूचक्कर, दलाल ने 60 हजार और 10-12 ग्राम सोना लेकर कराया था विवाह

राजस्थान के दौसा जिले में दो दिन पहले परिणय सूत्र में बंधी दुल्हन के फरार होने का मामला सामने आया है। 5 दिसंबर को सुबह काजल कमरे में नहीं मिली तो...

less than 1 minute read
Google source verification

दौसा

image

Anil Prajapat

Dec 06, 2024

Looteri Dulhan

महुवा। राजस्थान के दौसा जिले में दो दिन पहले परिणय सूत्र में बंधी दुल्हन के फरार होने का मामला सामने आया है। इसको लेकर दूल्हे की माता व अन्य परिजनों ने महुवा पुलिस थाने पहुंचकर शिकायत दी है। दरअसल, 3 दिसंबर को जिस महिला के गले में मंगलसूत्र डाला था, वह दो दिन बाद दूल्हे के घर से रफूचक्कर हो गई।

पुलिस के अनुसार दूल्हे की मां पुष्पा देवी को अपने बेटे धर्मेंद्र जोशी की शादी करनी थी। दो माह पहले दूल्हे की मां की मुलाकात गहनोली निवासी सुमरन जाटव से हुई। जिसने बताया कि वह अपने मिलने वाले की बेटी से धर्मेंद्र की शादी करवा देगा, लेकिन उसके लिए 60 हजार रुपए और 10-12 ग्राम सोना तो देना होगा। इस पर उसने सहमति जता दी।

मंदिर में हुई शादी

3 दिसंबर को दलाल सुमरन जाटव बड़ा गांव जलालपुर जिला अंबेडकर नगर उत्तर प्रदेश निवासी काजल पुत्री रामनाथ निवासी को महुवा लाया और उसे दुल्हन बनाकर मंदिर में धर्मेंद्र से शादी करवा दी। इसी दौरान दूल्हे ने दुल्हन काजल के गले में मंगलसूत्र भी पहना दिया।

यह भी पढ़ें: PTI भर्ती में फर्जीवाड़ा करने वालों पर कड़ी कार्रवाई, 54 अभ्यर्थी अपात्र; 248 को नौकरी मुक्त करने की अनुशंषा

दो दिन बाद ही दुल्हन फरार

पुलिस को दी गई शिकायत में बताया कि 5 दिसंबर को सुबह काजल कमरे में नहीं मिली तो उसे आसपास तलाश किया, लेकिन वह फरार हो गई। इस संबंध में दूल्हे धर्मेंद्र जोशी की मां ने पुलिस को दलाल सुमरन जाटव पर धोखाधड़ी से शादी कराकर रुपए व गहने हड़पने की शिकायत दी है। इस पर महुवा थाना पुलिस मामले की जांच में जुटी है।


यह भी पढ़ें: हनुमान बेनीवाल ने उठाया दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे का मुद्दा, गडकरी बोले-गलत काम पर बुलडोजर के नीचे होंगे ठेकेदार