
Daughter dandhi turban after father's death
लालसोट. शिवसिंहपुरा ग्राम पंचायत के राजपुरा गांव में शनिवार शाम एक मृतक की बारहवें की रस्म पर उसकी बड़ी पुत्री के पगड़ी बांधी गई। राजपुरा गांव में वृद्ध मांगीलाल मीना की मृत्यु 7 मार्च को हो गई थी। उसके दो पुत्रियां है। पुत्र नहीं है।
मृतक के दाह संस्कार से लेकर सारी प्रक्रिया उसकी दोनों पुत्रियो लच्छमा देवी एवं भूली देवी मीना ने अदा की। समाज के पंच पटेलों ने मृतक की बड़ी बेटी लच्छमा देवी के पगड़ी का दस्तूर किया। दोनो पुत्रियां विवाहित है। जिनका ससुराल मिर्जापुरा में हैं। (नि.सं.)
बड़ी खबरें
View Allट्रेंडिंग
