27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पिता के साथ सड़क किनारे खड़े भाई-बहन को ट्रेलर ने मारी टक्कर, मौके पर ही दर्दनाक मौत

Dausa Accident: राजस्थान के दौसा जिले में एक सड़क हादसे में भाई और बहन की दर्दनाक मौत हो गई। सड़क किनारे खड़े रसीदपुर निवासी भाई-बहन को एक ट्रेलर ने टक्कर मार दी। जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई।

2 min read
Google source verification

दौसा

image

kamlesh sharma

Feb 05, 2025

राजस्थान के दौसा जिले में एक सड़क हादसे में भाई और बहन की दर्दनाक मौत हो गई। सड़क किनारे खड़े रसीदपुर निवासी भाई-बहन को एक ट्रेलर ने टक्कर मार दी। जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। हालांकि घटना के समय दोनों भाई-बहन का पिता महेश बैरवा भी साथ था, लेकिन वह बच गया। घटना की जानकारी स्थानीय लोगों ने बालाहेड़ी पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों को महुवा अस्पताल पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

पुलिस ने बताया कि अज्ञात ट्रेलर की टक्कर से पाटोली बाइपास पर सड़क किनारे खड़े रोशन बैरवा (15) और उसकी बहन पूजा (18) की मौत हो गई। पुलिस ने दोनों के परिजनों को सूचित कर दिया। सूचना पर बड़ी संख्या में ग्रामीण एवं परिजन महुवा अस्पताल में एकत्रित हो गए। जहां सभी का रो-रोकर बुरा हाल था और मृतकों के परिजनों को हर कोई सांत्वना दे रहा था।

यह भी पढ़ें : प्रयागराज महाकुंभ से आ रही श्रद्धालुओं की बस पलटी, 2 महिलाओं की मौत; एक दर्जन से अधिक यात्री घायल

ग्रामीणों ने बताया कि मृतक रोशन बैरवा चार बहनों के इकलौता भाई था। यह खबर सुनते ही अस्पताल में मौजूद हर कोई व्यक्ति सन्न रह गया। मृतक के पिता महेश बैरवा ने बताया कि वे मेहंदीपुर बालाजी से विवाह समारोह में शामिल होकर वापस अपने गांव रसीदपुर लौट रहे थे। इस दौरान पाटोली बाइपास पर यह हादसा हो गया।

पुलिस ने पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया। घटना की जानकारी मिलने पर रसीदपुर गांव में शोक की लहर दौड़ गई और गांव में चूल्हे तक नहीं जले। वहीं बालाहेड़ी पुलिस ने अज्ञात ट्रेलर की तलाश शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें : फर्जी पुलिस अधिकारी की काली करतूत… 35 महिलाओं को फंसाया, नौकरीपेशा व अमीर महिलाएं बनी शिकार