11 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

दरिंदगी: ननद के पति ने 5 महीने की गर्भवती भाभी से किया दुष्कर्म, पेट में पल रहे बच्चे को मारने की धमकी दी

दौसा जिले के बांदीकुई में गर्भवती महिला ने ननद के पति पर दुष्कर्म का आरोप लगाया है। आरोपी ने अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी दी थी। महिला ने बताया कि वह 5 महीने की गर्भवती थी, फिर भी आरोपी ने जबरदस्ती की।

2 min read
Google source verification

दौसा

image

Arvind Rao

Jul 22, 2025

Sexual assault on minor girl

अमरेश जेना को यौन उत्पीड़न मामले में किया सस्पेंड (प्रतीकात्मक फोटो)

दौसा: बांदीकुई उपखंड से मानवता को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है। जहां एक गर्भवती महिला ने अपने ही रिश्तेदार ननद के पति पर दुष्कर्म करने और धमकाने का गंभीर आरोप लगाया है। पीड़िता ने बांदीकुई थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई, जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।


थाना प्रभारी जहीर अब्बास ने जानकारी देते हुए बताया, पीड़िता का मेडिकल परीक्षण करवा लिया गया है और पूरे मामले की तहकीकात की जा रही है। पीड़िता ने प्राथमिकी में बताया कि मार्च महीने में आरोपी उनके घर आया था। उस समय घर पर सिर्फ सास-ससुर मौजूद थे। जब वह चाय बनाने के लिए रसोई में गई, तो आरोपी पीछे से आकर रसोई में ही जबरदस्ती करने लगा।


अश्लील फोटो-वीडियो होने की दी थी धमकी


महिला ने बताया कि आरोपी ने उसके अश्लील फोटो और वीडियो होने की बात कहकर चुप रहने की धमकी दी और कहा कि अगर किसी को बताया तो इन्हें इंटरनेट पर वायरल कर देगा। इस डर से उसने लंबे समय तक घटना किसी को नहीं बताई।


पीड़िता का पति है ड्राइवर


पीड़िता ने आगे बताया कि उसका पति पेशे से ड्राइवर है और जयपुर, जोधपुर जैसे शहरों में गाड़ी लेकर जाता है, जिससे वह अक्सर घर से बाहर रहता है। 6 जुलाई को जब उसका पति फिर बाहर गया हुआ था, आरोपी ने इस मौके का फायदा उठाकर दोबारा घर में घुसकर दुष्कर्म किया।


पांच महीने की गर्भवती थी महिला


सबसे चौंकाने वाली बात यह रही कि उस समय पीड़िता पांच महीने की गर्भवती थी। उसने आरोप लगाया कि आरोपी ने धमकी दी कि यदि उसने किसी को बताया तो वह उसके गर्भ में पल रहे बच्चे को नुकसान पहुंचा देगा।


घटना के बाद डरी-सहमी पीड़िता गुमसुम रहने लगी। आखिरकार पति के बार-बार पूछने पर उसने पूरी आपबीती सुनाई। इसके बाद पति के साथ थाने पहुंचकर महिला ने मामला दर्ज कराया। पुलिस अब मामले की गंभीरता को देखते हुए विभिन्न धाराओं में जांच कर रही है और आरोपी की तलाश जारी है।