
प्रतीकात्मक तस्वीर
जयपुर। राजधानी जयपुर में रिश्तों की मर्यादा को तार-तार कर देने वाला मामला सामने आया है। मामा ने पहले खाने के बहाने भांजी को होटल में बुलाया और फिर उसके साथ बलात्कार किया। मामला सामने आने के बाद जालूपुरा थाना पुलिस ने आरोपी मामा को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस ने बताया कि पांच जुलाई को पीड़िता ने थाने में रिपोर्ट दी थी। इसमें बताया कि आरोपी ने उसकी मां को धर्म बहन बना रखा था, जिस कारण वह उसे मामा कहती थी। 22 मार्च को आरोपी ने मिलने के बहाने सिंधी कैंप बस स्टैण्ड के पास स्थित एक होटल में बुलाया और वहां नशीला पेय पिलाकर उसके साथ बलात्कार किया।
थाने दी रिपोर्ट में पीड़िता ने बताया कि वह जयपुर में रहकर पढ़ाई करती है। आरोपी 22 मार्च को गांव से जयपुर आया था। जयपुर आने पर उसने फोन किया और साथ में खाना खाने के लिए होटल में बुला लिया। आरोपी अक्सर घर आता रहता था। इस कारण उससे जान पहचान थी और होटल में आ गई।
रेस्टोरेंट में खाना खाने के बाद आरोपी ने बताया कि जहां ठहरा हुआ था, वहां अपने साथ ले गया। जहां पर आरोपी ने नशीला पेय पदार्थ पिला दिया। इसके बाद बेहोशी की हालत में आरोपी ने ब्लात्कार किया। होश में आने के बाद आरोपी ने धमकी दी कि अगर इस बारे में किसी को बताया तो वह उसे बदनाम कर देगा। जैसे-तैसे मैं अपने कमरे पर पहुंची।
पीड़िता ने आरोपी मामा के खिलाफ जालूपुरा थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई। जांच में जुटी पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। डीसीपी (नॉर्थ) राशि डोगरा डूडी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी फलोदी का रहने वाला है। फिलहाल, आरोपी से पूछताछ जारी है।
Published on:
13 Jul 2025 08:59 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
