6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राजस्थान: टिकट वितरण के बाद कांग्रेस में बगावत, इस नेता ने किया मंत्री के खिलाफ निर्दलीय चुनाव लड़ने का ऐलान

Rajasthan Election 2023 : राजस्थान में विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने टिकटों की दूसरी सूची में दौसा से वर्तमान विधायक व राज्यमंत्री मुरारीलाल मीना टिकट दिया गया है। अब मुरारीलाल मीना को टिकट देने का विरोध होने लगा।

less than 1 minute read
Google source verification

दौसा

image

kamlesh sharma

Oct 24, 2023

Dausa Election 2023 : Radheshyam Nangal contest election as an independent against Murari Lal Meena

Rajasthan election 2023 : दौसा। राजस्थान में विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने टिकटों की दूसरी सूची में दौसा से वर्तमान विधायक व राज्यमंत्री मुरारीलाल मीना टिकट दिया गया है। अब मुरारीलाल मीना को टिकट देने का विरोध होने लगा। इस सीट से दावेदार राधेश्याम नांगल ने कांग्रेस से बगावत कर निर्दलीय चुनाव लड़ने का ऐलान किया है। उन्होंने कहा कि बाहर के नेता अब सहन नहीं किए जाएंगे।

वहीं महुवा में निर्दलीय विधायक ओमप्रकाश हुड़ला को कांग्रेस का टिकट मिलने के बाद स्थानीय दावेदार पूर्व जिला प्रमुख अजीतसिंह महुवा, पूर्व प्रत्याशी अजय बोहरा, रामनिवास गोयल सहित कांग्रेस के स्थानीय नेताओं ने विरोध में रैली निकालकर प्रदर्शन किया। टिकट निरस्त नहीं करने पर 26 अक्टूबर को बैठक कर निर्णय लेने की चेतावनी दी है।

यह भी पढ़ें : भाजपा से बगावत कर जीतने वाले को कांग्रेस से मिला टिकट, पायलट के खास को भी मौका

सचिन पायलट के करीबी मुरारीलाल मीना
दौसा सामान्य विधानसभा सीट पर कांग्रेस ने एक बार फिर एसटी वर्ग से सचिन पायलट के करीबी मुरारीलाल मीना को मौका दिया है। 2018 में उन्होंने भाजपा के शंकरलाल शर्मा को हराकर जीत दर्ज की थी। हालांकि 2013 में कांग्रेस के टिकट पर वे मात खा चुके थे। इससे पूर्व बांदीकुई से 2003 तथा 2008 में दौसा से बसपा के टिकट पर विधायक का चुनाव जीते थे। दौसा से जीतने के बाद वे कांग्रेस में शामिल हुए तथा 2008-2013 के कार्यकाल में राज्यमंत्री रहे। वर्तमान सरकार में भी कृषि विपणन राज्यमंत्री हैं।