
Dausa news: राजस्थान में लोकसभा चुनाव के बाद विधानसभा की 5 सीट खाली हो गई थी। जिन पर जल्द ही उपचुनाव होने है। गौरतलब है कि संलूबर विधानसभा सीट पर भाजपा विधायक अमृत लाल मीना का निधन हो गया। जिसके बाद अब 6 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होंगे। ऐसे में दौसा से कांग्रेस सांसद मुरारीलाल मीना की बेटी निहारिका जोरवाल के सोशल मीडिया पोस्ट ने सियासी गलियारों में हलचल मचा दी है।
निहारिका जोरवाल ने पोस्ट कर लिखा कि 'दौसा सांसद महोदय जी के ड्राइवर और दौसा से विधायक प्रत्याशी मुकेश मीना जी को जन्मदिन की बहुत-बहुत बधाई। जिस पर उन्होंने वापस कमेंट बॉक्स में लिखा 'आप सब के विचार जाने के बाद मुकेश जी ने दौसा से चुनाव लड़ने का विचार निरस्त कर दिया है। अब 2028 में मुकेश जी पुनर्विचार करेंगे।
बताते चलें कि दौसा लोकसभा सीट से मुरारीलाल मीना हाल ही में भाजपा प्रत्याशी कन्हैयालाल मीना को हराकर सांसद बने। जिसके बाद दौसा विधानसभा सीट खाली हो गई थी। मीना ने करीब 2 लाख 37 हजार वोट से जीत दर्ज की।
Published on:
21 Aug 2024 04:00 pm
बड़ी खबरें
View Allदौसा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
