
Panchayat will again do sand mining in Singrauli, govt get approval
दौसा। सैंथल कस्बे से 8 नवम्बर की शाम घर से ससुराल में शादी में जाने की बात कह कर गायब हुए युवक को परिजनों ने मृत मान कर बजरी खदान की खुदाई तक करवा दी थी, उसे पुलिस ने तलाश कर परिजनों के सुपुर्द कर दिया।
थानाधिकारी रामशरण गुर्जर ने बताया कि 8 नवम्बर को कस्बा निवासी परमानंद (20) पुत्र राम सैनी ससुराल अरनिया गांव में साले की शादी में जाने की बात कह कर निकला था। युवक की बाइक पीलवा गांव की नदी में एक बजरी की खान के समीप मिली थी।
इस पर परिजनों ने युवक की हत्या की आशंका जताते हुए 12 नवम्बर को जेसीबी से खुदाई भी करवा दी, लेकिन खुदाई में कुछ नहीं मिला। 14 नवम्बर की रात 8 बजे युवक की लोकेशन संैथल कस्बे में ही मिली। इस पर पुलिस ने उसे झाडिय़ों में बैठे हुए पकड़ लिया। युवक ने पुलिस को बताया कि परिजनों से झगड़ा होने पर वह घर से चला गया था।
Published on:
17 Nov 2019 02:10 pm
बड़ी खबरें
View Allदौसा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
