28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Dausa News: चालक को झपकी आने से एक्सप्रेस-वे से 30 फीट नीचे कूदी कार

Dausa News: ड्राइवर को नींद की झपकी आने से अमराबाद रेस्ट एरिया के पास चैनल नंबर 218 के पास कार बेकाबू होकर डिवाइडर से टकराने के बाद सड़क की दूसरी साइड जाकर एक्सप्रेस-वे से 30 फीट नीचे गिर गई।

less than 1 minute read
Google source verification

दौसा

image

Santosh Trivedi

Jan 23, 2025

dausa accident today

Dausa News: रामगढ़ पचवारा (लालसोट)। अमराबाद गांव के पास दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे पर ड्राइवर को नींद की झपकी आने से बेकाबू हुई एक कार करीब 30 फीट नीचे खेतों के पास जा कूदी। घटना के समय कार में तीन बच्चों समेत 9 लोग सवार थे।

थाना प्रभारी रामशरण गुर्जर ने बताया कि एक कार दिल्ली से मुंबई की ओर जा रही थी। सुबह करीब 6 बजे ड्राइवर को नींद की झपकी आने से अमराबाद रेस्ट एरिया के पास चैनल नंबर 218 के पास कार बेकाबू होकर डिवाइडर से टकराने के बाद सड़क की दूसरी साइड जाकर एक्सप्रेस-वे से 30 फीट नीचे गिर गई। इस दौरान एयरबैग खुलने से कार सवार लोगों की जान बच गई। सूचना पर रामगढ़ पचवारा थाना पुलिस मौके पर पहुंची।

इधर जयपुर आगरा राष्ट्रीय राजमार्ग पर बासड़ा गांव के समीप दूध से भरी पिकअप व कार में भिड़ंत हो गई। पिकअप के अनियंत्रित होकर पलटने से सड़क पर दूध फैल गया। हादसे में पिकअप सवार एक जना घायल हुआ। पुलिस ने बताया कि भरतपुर से जयपुर की ओर जा रही पिकअप व कार आपस में टकरा गई।

यह भी पढ़ें : धार्मिक जुलूस देख रहे लाइब्रेरी में पढ़ने वाले छात्रों से मारपीट, नेता और हिस्ट्रीशीटर सहित पांच गिरफ्तार

पिकअप के पलटने से सैकड़ों लीटर दूध सड़क पर फैल गया। घटना में पिकअप में सवार घायल मुकेश यादव को सिकंदरा सामुदायिक अस्पताल में भर्ती कराया, जहां से जयपुर रैफर कर दिया। पुलिस ने सड़क मार्ग से क्षतिग्रस्त पिकअप को हटवाकर यातायात सुचारू कराया।