21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दौसा के सपूत शहीद घनश्याम हुए पंचतत्व में विलीन, अंतिम विदाई में उमड़ा जन सैलाब

जम्मू-कश्मीर के जकूरा क्षेत्र में शुक्रवार शाम को आतंकवादियों से लोहा लेते समय शहीद हुए जिले के खवारावजी की नईकोठी ढाणी निवासी सपूत घनश्याम (22) पुत्र रामकिशन गुर्जर का पार्थिव देह रविवार दोपहर राष्ट्रीय सम्मान के साथ पंचतत्व में विलीन हो गया।

2 min read
Google source verification
jawan Ghanshyam Gurjar

jawan Ghanshyam Gurjar

जम्मू-कश्मीर के जकूरा क्षेत्र में शुक्रवार शाम को आतंकवादियों से लोहा लेते समय शहीद हुए जिले के खवारावजी की नईकोठी ढाणी निवासी सपूत घनश्याम (22) पुत्र रामकिशन गुर्जर का पार्थिव देह रविवार दोपहर राष्ट्रीय सम्मान के साथ पंचतत्व में विलीन हो गया। इस दौरान घनश्याम की शहादत को याद कर मौके पर मौजूद हर शख्स की आंखे नम हो गई। इस दौरान जनप्रतिनिधि व अधिकारियों ने परिजनों को ढांढ़स बंधाया।

अंतिम संस्कार में खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री हेमसिंह भडाना, बांदीकुई विधायक डॉ.अलकासिंह, सशस्त्र सुरक्षा बल (एसएसबी) मुख्यालय दिल्ली के डीआईजी पी. के. गुप्ता, कमाण्डेंट अलवर अमित शर्मा, सैकण्ड कमाण्डेंट देवानंद, जिला कलक्टर अशफाक हुसैन, पुलिस अधीक्षक योगेश यादव, कांग्रेस प्रदेश महासचिव गजराज खटाना, पूर्व मंत्री गोलमा देवी, पूर्वसंसदीय सचिव ममता भूपेश, कर्नल किरोड़ीसिंह बैंसला सहित अन्य जनप्रतिनिधि, अधिकारी व सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण शामिल हुए।

सुबह करीब 11.30 बजे शहीद का पार्थिव देह एसएसबी के ट्रक से पैतृक गांव पहुंचा। शव के पहुंचते ही चारों ओर रुदन का शोर शुरू हो गया। इससे पूरे गांव का माहौल गमगीन हो गया। घनश्याम के तिरंगे में लिपटे पार्थिव देह को ट्रक से उतारते ही मौके पर मौजूद लोगों की आंखे नम हो गई और उन्होंने घनश्याम की शहादत को लेकर तथा पाकिस्तान के विरोध में नारे लगाना शुरू कर दिया। इससे सभी लोगों में जोश भर गया। इसके बाद अंतिम यात्रा निकाली गई।

इसमें सभी अधिकारी व जनप्रतिनिधियों ने घनश्याम को पुष्पचक्र अर्पित कर सलामी दी। जिला पुलिस के जवानों ने गॉर्ड ऑफ ऑर्नर दिया। इसके बाद एसआईजीडी गोपाललाल के नेतृत्व में एसएसबी के 22 जवानों ने 3 राउण्ड में 66 फायर कर सलामी दी।

घनश्याम को भाई सुरज्ञान व भतीजे गर्व ने मुखाग्नि दी। इस दौरान सभी की आंखों से अश्रुधारा फूट पड़ी। अधिकारी व जनप्रतिनिधियों ने परिजनों को ढांढ़स बंधाया तथा डीआईजी ने महानिदेशक अर्चना रामासुंदरम की ओर से भेजा गया शोक संदेश पढ़कर सुनाया। लोगों ने डीआईजी से गांव के माध्यमिक विद्यालय का नाम शहीद घनश्याम के नाम पर करने की मांग की।

इस पर उन्होंने गृह मंत्रालय को प्रस्ताव भिजवाकर मांग जल्द पूरी कराने का आश्वासन दिया। इस मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष सत्यनारायण शाहरा, दौसा प्रधान डी. सी. बैरवा, कांग्रेस जिलाध्यक्ष रामजीलाल ओढ़, कांग्रेस के रामनाथ राजोरिया, लालसोट सीओ मोहनलाल, तहसीलदार सम्मतराम मीना, खवारावजी सरपंच शंकर खटाना, पापड़दा पूर्वसरपंच गोपाललाल, रामस्वरूप जायसवाल, राकेश चौधरी, हिम्मत सिंह पाड़ली, लवाण प्रधानपति महेन्द्र गांगड्या आदि मौजूद थे।