दौसा. बसवा कस्बे के अलवर-सिकंदरा मेगा हाइवे पर सोमवार दोपहर एक कार अनियंत्रित होकर खाई में जाकर पलटी खा गई। जिससे कार में सवार नौ जने घायल हो गए। धमाके की आवाज सुनकर मौके पर लोगों की भीड़ एकत्र हो गई और पुलिस को घटना की सूचना दी।
पुलिस के अनुसार कार सवार भजेड़ा दुब्बी से कार में सवार होकर नौ जने जयपुर जा रहे थे। अलवर सिकंदरा मेगा हाइवे पर चक रेवासा गांव के पास में पेट्रोल पंप के सामने चालक को नींद की झपकी आ गई इसके कारण कार अनियंत्रित होकर हाइवे से नीचे खेतों में उतर गई । कार ने दो बबूल के पेड़ों पर टक्कर मार दी।
मौके पर बसवा पुलिस ने पहुंचकर कार सवार घायल विश्राम मीणा, सुल्तान मीणा, किशनलाल मीणा, भरतलाल मीणा, जयराम मीणा, धन्नालाल मीणा, प्रभाती लाल मीणा, हरिमोहन मीणा, निवासी भजैड़ा, मुरारी बैरवा निवासी श्रीचंदपूरा को राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बांदीकुई में भर्ती कराया। जहां पर सभी का प्राथमिक उपचार करके बाद जयपुर रैफर कर दिया गया। हादसे में कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।