
Dausa Road Accident: राजस्थान के दौसा जिले के भांडारेज में समीप थाना सदर के दिल्ली-मुंबई हाईवे के पिलर संख्या 183.2 पर एक ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया। हादसे में ट्रक पर सवार खलासी की मौत हो गई। वहीं, ड्राइवर को घायल अवस्था में चार घंटे की मशक्कत के बाद निकाला जा सका।
बताया जा रहा है कि ट्रक मे लोहे के पाइप भरे हुए थे। जिसमें चालक जावेद पुत्र हनीफ उम्र 24 साल निवासी विजवा थाना रामगढ़ जिला अलवर व खलासी संदीप पुत्र कुलवंत सिंह जाति राय सिख उम्र 20 साल निवासी बंदोली थाना रामगढ़ जिला अलवर फंस गया था। जिनको कटर मशीन वाले और हाईवे कटर मशीन की मदद से करीब 4 घंटे तक पुलिस, प्रशासनिक अधिकारी, दौसा जिला प्रशासन और एसडीआरएफ टीम ने ट्रक को काटकर घायल ड्राइवर को बाहर निकाला।
इस दौरान मौके पर थानाधिकारी मय जाप्ता पहुंचे। ट्रक में फंसे ड्राइवर को पुलिस व आमजन की सहायता से निकाला जा सका। एतिहात के तौर पर मेडिकल टीम मौके पर मौजूद पहुंची। हादसे में मौके पर ही खलासी की मौत हो चुकी थी। लेकिन प्रशासन व पुलिस की मदद से ड्राइवर को घायल अवस्था में दौसा के जिला चिकित्सालय पहुंचाया गया।
Updated on:
19 Aug 2024 01:02 pm
Published on:
19 Aug 2024 11:20 am
बड़ी खबरें
View Allदौसा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
