17 जुलाई 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

Weather Update: ‘तवे’ सी तपी धरती, लू के थपेड़ों ने झुलसाया, किसानों को उम्मीद- राजस्थान में जल्द आएगा मानसून

Weather Update: राजस्थान में आंधी-बारिश के साथ शुरू हुए जून माह के दूसरे सप्ताह में एक बार फिर बीते पांच दिन से गर्मी के तेवर तीखे हैं।

दौसा

Anil Prajapat

Jun 13, 2025

Dausa-Weather-News
दौसा में सूना पड़ा नेशनल हाईवे। फोटो: पत्रिका

Dausa Weather Update: राजस्थान में आंधी-बारिश के साथ शुरू हुए जून माह के दूसरे सप्ताह में एक बार फिर बीते पांच दिन से गर्मी के तेवर तीखे हैं। गुरुवार को अधिकतम तापमान 45 डिग्री दर्ज किया गया। वहीं न्यूनतम तापमान भी 32 डिग्री रहा। इसके चलते धरती तवे के समान तपती रही। भीषण गर्मी से जनजीवन प्रभावित रहा। दोपहर में सड़कें सूनी नजर आई।

बीते पांच दिन से न्यूनतम तापमापी का पारा भी चढा हुआ है। जिससे राते भी गर्म रहने लगी है। चिलचिलाती धूप के कारण मौसम के मिजाज गर्म होने से हवाएं भी ‘लू’ में परिवर्तित हो गई। दोपहर के समय लू के थपेडों ने लोगों को झुलसा कर रख दिया। भीषण गर्मी के चलते इन दिनों राष्ट्रीय राजमार्ग 21 पर दोपहर के समय सूनापन पसरा रहता है। वहीं रात के समय ट्रैफिक बढ़ता है।

किसानों को उम्मीद- राजस्थान में जल्द आएगा मानसून

ज्येष्ठ माह में बनते बिगड़ते मौसम में परिवर्तन का दौर निरंतर जारी रहा। अब आषाढ़ की शुरुआत भी गर्म रही है। नौतपा से पहले तीखी गर्मी, नौतपा नरम और इसके बाद एक बार फिर गर्म हुए मौसम के साथ दौसा हीटवेव की चपेट में आया। हालांकि गर्मी से भले ही तपन बढ़ रही है और हवाएं गर्म हो रही है, लेकिन क्षेत्र के किसान इसे आवश्यक भी मानते हैं। क्योंकि धरती तपने के बाद बारिश आना खरीफ फसल के लिए उपयोगी रहती है। इसलिए किसानों को उम्मीद है कि देश में प्रवेश करने वाला मानसून जल्द ही राजस्थान की ओर आएगा।

यह भी पढ़ें: राजस्थान में फिर पलटेगा मौसम, इन जिलों में मेघगर्जन-वज्रपात के साथ बारिश का अलर्ट

आगे कैसा रहेगा मौसम?

आसमान से आग उगलते सूर्यदेव के रौद्र रूप से आज भी राहत मिलने की उम्मीद नहीं है। मौसम विभाग ने दौसा जिले में आज भी हीटवेव का येलो अलर्ट जारी किया है। हालांकि, रविवार से मौसम का मिजाज बदलेगा और ​दो दिन तक बारिश होगी। मौसम विभाग ने 15 और 16 जून को मेघगर्जन के साथ बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है।

यह भी पढ़ें: राजस्थान में 24 घंटे में बदलेगा मौसम, कल से आंधी-बारिश का अलर्ट