
दौसा। देश का सबसे लंबा दिल्ली-मुम्बई ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस-वे का दौसा जिले में कार्य पूरा हो चुका है। कुछ दिनों में ही यह मार्ग दिल्ली के समीप सोहना से दौसा जिले के बड़ का पाड़ा तक शुरू होने वाला है। यह एक्सप्रेस-वे देश के साथ दौसा की समृद्धि को बढ़ाने में भी मील का पत्थर साबित होगा। देश की राजधानी दिल्ली से लेकर आर्थिक राजधानी मुम्बई तक दौसा का सीधा जुड़ाव होगा। दौसा के लोग अधिकतम दो घंटे में दिल्ली पहुंच जाएंगे, अभी चार से पांच घंटे लगते हैं।
एक्सप्रेस हाइवे की लंबाई- 1382 किमी
कुल लागत- 1 लाख करोड़
6 राज्यों से गुजरेगा- दिल्ली, हरियाणा, राजस्थान, मध्य प्रदेश, गुजरात और महाराष्ट्र
राजस्थान में लंबाई- 373 किलोमीटर
राजस्थान के 7 जिलों से गुजरेगा: अलवर, भरतपुर, दौसा, सवाईमाधोपुर, टोंक, बूंदी और कोटा
दिल्ली से मुम्बई का सफर: 12 घंटे
- वाहनों की गति- 120 किलोमीटर प्रतिघंटा
- आठ लेन का यह एक्सप्रेस वे वर्ष 2023 तक पूर्ण होने की उम्मीद
- भविष्य में यह हाइवे 12 लेन का होगा
- राजस्थान में 17 हजार करोड़ की लागत से 374 किलोमीटर का कार्य
- दिल्ली से दौसा तक 228 किलोमीटर तक चालू होने की उम्मीद
- दौसा जिले में कितना किलोमीटर - 95.47
- दौसा की सीमा में लागत - 2757 करोड़
- दौसा के कितने गांवों से गुजरेगा - 80
- दौसा में तीन इंटरचेंज- भांडारेज मोड़, डूंगरपुर, बड़ का पाड़ा
-प्रत्येक 1 किलोमीटर पर सीसीटीवी
इनका कहना है...
बड़ का पाड़ा तक 228 किलोमीटर चालू किया जाना है। उद्घाटन की तारीख अभी तय नहीं है, लेकिन शीघ्र चालू किया जाना प्रस्तावित है।
सहीराम, परियोजना निदेशक, एनएचएआई दौसा
दिल्ली-मुम्बई एक्सप्रेस वे का बहुत जल्द प्रधानमंत्री उद्घाटन करेंगे। हाइवे को लेकर कुछ किसानों व स्थानीय लोगों के मुद्दे सामने आए हैं, जिन्हें सांसदों के साथ मिलकर हल कराने का प्रयास करेंगे। दौसा में चारों तरफ हाइवे का जाल बिछ रहा है, लेकिन ग्रामीण क्षेत्र में सड़कों की स्थिति पर राज्य सरकार को ध्यान देना चाहिए।
संजीव बालियान, केन्द्रीय राज्यमंत्री
Published on:
26 Jan 2023 05:11 pm
बड़ी खबरें
View Allदौसा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
